जोहानिसबर्ग. चैंपियन्स टी-20 लीग का रोमांच शुरू हो गया है।
मेन टूर्नामेंट से पहले हो रहे क्वालिफायिंग मुकाबलों में खिलाड़ियों का
जोश तारीफ-ए-काबिल है।
क्वालिफायर्स के पहले दिन न्यूजीलैंड की ऑकलैंड और इंग्लैंड की
यॉर्कशायर ने अपने-अपने मुकाबले जीते। ऑकलैंड ने जहां पाकिस्तान के
सियालकोट स्टालियन्स को 6 विकेट से पस्त किया, वहीं यॉर्कशायर ने श्रीलंका
की यूवा नेक्सट को 5 विकेट से हराया।
यॉर्कशायर और यूवा नेक्सट के बीच वांडरर्स में हुआ मुकाबला किसी
फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा रहा। यूवा के गेंदबाज उमर गुल के बाउंसर पर चोटिल
होने के बाद बल्लेबाज डेविड मिलर अंतिम ओवरों में मैदान पर लौटे और
बाउंड्रीज की बरसात कर अपनी टीम को मैच जिता गए।
No comments:
Post a Comment