चंदौली. भूत प्रेत के किस्से तो आपने काफी सुने होंगे, पर ऐसा
किस्सा शायद ही कहीं सुना होगा। हेतमपुर गांव में पांच सौ साल पहले बने इस
किले में पूरी की पूरी बारात ही गायब हो चुकी है। जो लोग गायब हुए, उनके
कंकाल तक लोगों को नसीब न हुए। इस किले का खौफ इतना है कि रात गए लोग इसके
पास फटकना तक नहीं चाहते। लोगों का कहना है कि जाने कि दीवार पर कोई साया
हो, जो मौत का सबब बन जाए।
ऐसा किला जो कभी तहखानों के लिए मशहूर था, मगर आज लोगों के लिए दहशत का सबब है। रात का अंधेरा तो दूर, दिन के उजाले में भी कोई किले के पास से फटकना नहीं चाहता।
ऐसा किला जो कभी तहखानों के लिए मशहूर था, मगर आज लोगों के लिए दहशत का सबब है। रात का अंधेरा तो दूर, दिन के उजाले में भी कोई किले के पास से फटकना नहीं चाहता।
No comments:
Post a Comment