Saturday, October 20, 2012

मैदान में लगाते थे चौके-छक्के, अब 'बिग बॉस' के घर में 'भांगड़ा'!

देश में शायद ही कोई ऐसा होगा जो नवजोत सिंह सिद्धू के नाम से परिचित नहीं होगा। वे भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी (बल्लेबाज) एवं वर्तमान में अमृतसर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सांसद हैं।
खेल से संयास लेने के बाद पहले उन्होंने दूरदर्शन पर क्रिकेट के लिये कमेंट्री करना आरंभ किया उसके बाद राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने लगे।
राजनीति के अलावा उन्होंने टेलीविजन के छोटे पर्दे पर टी.वी. कलाकार के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। 'दि ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में उनकी मौजूदगी तो सदियों तक एक मिसाल रहेगी।
उनके तकिया कलाम, 'चक दे' और 'गुरू' और उनके कहने का अंदाज शायद ही कोई भूल पाए। आजकल वे सलमान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आ रहे हैं।
आज उनका जन्मदिन है, वो 20 अक्टूबर 1963 को पटियाला के एक जाट फैमिली में पैदा हुए थे। ऐसे में हम लेकर आए हैं खास आपके लिए उनकी जिंदगी की कुछ पुरानी यादें..

No comments:

Post a Comment