पेशावर। पाकिस्तान में तालिबान
का विरोध करने वाली 14 साल की बच्ची मलाला यूसुफजई पर मंगलवार को आतंकी
हमला हुआ। हमला दिन में करीब सवा 12 बजे स्वात घाटी के कस्बे मिंगोरा में
हुआ। तहरीक-ए-तालिबान
पाकिस्तान (टीटीपी) ने इसकी जिम्मेदारी ली है। साथ ही, कहा है कि अगर
मलाला बच गई तो उस पर दोबारा हमला करेंगे। मलाला ने लड़कियों की शिक्षा के
पक्ष में अभियान चला रखा था।
मलाला की हालत को देखते हुए डॉक्टर उसे तुरंत दुबई ले जा रहे हैं।
इसके लिए एक प्लेन को एयर एंबुलेंस के तौर पर तैयार किया गया है।
No comments:
Post a Comment