Wednesday, October 10, 2012

आधा किमी तक ट्रैक्टर घसीट ले गई ट्रेन, दूर तक गूंजी चीखें

भोपाल/परासिया।छिंदवाड़ा-आमला ब्रांच लाईन पर इकलहरा और पालाचौरई स्टेशन के मध्य चरई रोड पर बिना गेट की रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार प्रात: सवा आठ बजे के दर्मियान बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली- रोहिला सराय एक्सप्रेस और पानी टेंकर में टक्कर हो गई। जिससे ट्रेक्टर- टेंकर सवार दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है। हादसा इतना जबरदस्त था, कि ट्रेक्टर का अगला भाग और दो पिछले टायर लगभग आधा किमी दूर तक घिसटते हुए ट्रेन इंजन में फसकर दूर तक चला गया।



ट्रेक्टर क्रमांक- सीजी- 04/डीए- 1860 चरई से टेंकर में पानी भर कर वापस लौट रहा था। हादसे में ट्रेक्टर- टेंकर मालिक इकलहरा निवासी 45 वर्षीय रज्जू प्रजापति और ड्रायवर 35 वर्षीय मुकेश द्वारका यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई। दोनों शव के टुकड़े रेलवे लाईन पर दूर तक बिखर गए।



हादसे के बाद छिंदवाड़ा से आमला जा रही ट्रेन परासिया स्टेशन, आमला से छिंदवाड़ा जा रही ट्रेन जुन्नारदेव स्टेशन और दिल्ली- सराय रोहिला ट्रेन घटना स्थल पर ही रूकी रही। जुन्नारदेव स्टेशन से बुलाए गए पावर- इंजन द्वारा क्षतिग्रस्त एक्सप्रेस ट्रेन को इकलहरा स्टेशन पर लाकर खड़ा किया गया। छिंदवाड़ा- आमला पेंचव्हेली ट्रेन दोपहर दो बजे परासिया से आमला के लिए रवाना हुई। वहीं हादसे के चलते छिंदवाड़ा- जुन्नारदेव और जुन्नारदेव- छिंदवाड़ा पैसेंजर अप- डाउन ट्रेन स्थगित कर दी गई।

No comments:

Post a Comment