Wednesday, October 10, 2012

कभी यहां थी एक गहरी खाई, एक सर्प की मेहनत और खड़ा हो गया पहाड़!

देश के प्रमुख पर्यटनों में से एक है माउंट आबू| खूबसूरत वादियों और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाने वाला यह स्थान राजस्थान का एकमात्र हिलस्टेशन है| यहां हिन्दू और जैन संप्रदाय के कई तीर्थस्थल मौजूद हैं, इसके साथ-साथ यहां की नक्की झील और सनसेट पॉइंट सैलानियों के आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं| आइये हम आज आपको बताते हैं कि कैसे इस स्थान का नाम माउंट आबू पड़ा|

No comments:

Post a Comment