नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हर साल की तरह इस साल भी
नवरात्रि के मौके पर पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के मिरीती गांव में
मौजूद अपने पैतृक निवास जा रहे हैं। बीरभूमि के जिलाधिकारी ने जानकारी दी
है कि मुखर्जी शनिवार को दोपहर में कोलकाता से 240 किलोमीटर की दूरी पर
मौजूद अपने गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक
राष्ट्रपति 23 अक्टूबर तक अपने पैतृक गांव में रहेंगे। मुखर्जी अपने गांव
में दुर्गापूजा में बतौर मुख्य पुजारी शामिल होंगे। प्रणब के करीबी लोग
अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद प्रणब खुद प्रोटोकॉल तोड़कर गांव वालों के बीच
घुलेंगे मिलेंगे और पूजा करेंगे।
प्रणब पश्चिम बंगाल के हैं और वहां दुर्गापूजा का अलग ही महत्व है।
बंगाल की जया भादुड़ी बच्चन भी हैं और वह भी मुंबई में बंगाली अंदाज में
ही दुर्गापूजा मनाती हैं। लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर पाएंगी (पूरा आगे के
स्लाइड में पढ़ें)।
No comments:
Post a Comment