Saturday, October 20, 2012

अपने फैसलों के चलते इस शख्स ने चांदी के चम्मच को सोने में बदला!

कुमार मंगलम बिड़ला निश्चित रूप से चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए थे, लेकिन उन्होंने कुछ ही दशकों में इस चम्मच को सोने में बदल दिया है।
आज से करीब 17 साल पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप की कमान संभालने के समय उनकी कंपनी का कारोबार महज दो अरब डॉलर (करीब 104 अरब रुपए) था। आज यह 40 अरब डॉलर (लगभग 2000 अरब रुपए) को भी पार कर गया है। लेकिन वे यहीं नहीं रुकना चाहते। 
उनका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में इसे 65 अरब डॉलर करना है। जैसा कि फोर्ब्स लिखता है, ‘कुमार ने इतने सालों में अपने बिजनेस हाउस को पारंपरिक व्यापार से बाहर निकालकर ग्लोबल बना दिया है। अपने बिजनेस की प्रोफाइल बदलना ही उनकी सबसे बड़ी सफलता है।’ इसीलिए फोर्ब्स ने उन्हें 'ए मैन फॉर ऑल सीजन' करार दिया।

No comments:

Post a Comment