Tuesday, August 7, 2012

जयपुर। सलमान खान की आने वाली फिल्म 'एक था टाइगर' के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में केस दायर किया गया है। जयपुर के वैशालीनगर में रहने वाले विक्रम वशिष्ठ ने दावा किया है फिल्म की कहानी उनके मामा के वास्तविक जीवन पर आधारित है।

उन्होंने मांग की कि उनके मामा को के्रडिट दी जाए। मामले पर सुनवाई बुधवार को होगी। विक्रम ने बताया उनके स्वर्गीय मामा रवींद्र कौशिक पाक में भारत के जासूस थे।

उन्होंने इसी हैसियत से पाक सेना में 1979 से 83 के बीच नौकरी की, किंतु 1983 में पहचान जाहिर होने पर गिरफ्तार कर जासूसी के आरोप में जेल में डाल दिया गया। वहां उनकी 2001 में मौत हो गई।


उन्होंने मांग की कि उनके मामा के बारे में फिल्म के संक्षेप में ही सही लेकिन जानकारी दी जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment