खेल डेस्क.मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर क्रिकेट का दूसरा नाम
बन चुके हैं। 22 साल पहले आज (14 अगस्त, 1990) ही के दिन उन्होंने अपने
करियर का पहला शतक लगाया था। उनकी इस सेंचुरी से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज
बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन का भी एक खास कनेक्शन है।
जब सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई तो चारों और उनकी वाहवाही होने लगी, लेकिन उनके मन के अंदर चल रही हलचल को कोई नहीं जान सका। 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके सचिन ने अपने पहले शतक का वो सीक्रेट 22 साल बाद सार्वजनिक किया।
जब सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई तो चारों और उनकी वाहवाही होने लगी, लेकिन उनके मन के अंदर चल रही हलचल को कोई नहीं जान सका। 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके सचिन ने अपने पहले शतक का वो सीक्रेट 22 साल बाद सार्वजनिक किया।
No comments:
Post a Comment