भोपाल/टीकमगढ़।पलेरा क्षेत्र के करौला गांव में एक पिता ने अपने ही
दो बच्चों को कैद करके रखा है। चार साल पहले उनकी मां जिस दिन घर छोड़कर
भागी थी, उसी दिन से इन बच्चों की जिंदगी अपने ही घर की चहारदीवारी में
सिमट कर रह गई है।
पुलिस, प्रशासन व पड़ोसी भी इन बच्चों को आजाद नहीं करा पा रहे हैं, क्योंकि इनका मंदबुद्धि पिता बच्चों के खोने का डर बताकर कभी मारने तो कभी खुद मर-मिटने की धमकी दे रहा है।
पुलिस, प्रशासन व पड़ोसी भी इन बच्चों को आजाद नहीं करा पा रहे हैं, क्योंकि इनका मंदबुद्धि पिता बच्चों के खोने का डर बताकर कभी मारने तो कभी खुद मर-मिटने की धमकी दे रहा है।
No comments:
Post a Comment