जयपुर.रोल में परफेक्शन के लिए अब राजस्थानी फिल्मों की हीरोइनें
भी अपनी फिगर पर ध्यान देने लगी है। हाल ही रिलीज हुई फिल्म "भंवरी"में
अपने किरदार में वास्तविकता लाने के लिए हीरोइन नेहाश्री ने 7 किलो वजन
बढ़ाया था।
नेहाश्री का कहना है कि ऐसा उन्होंने फिल्म के निर्देशक लखविंदर सिंह के कहने पर किया। भंवरी का किरदार एक गांव की लड़की का था और निर्देशक चाहते थे कि मैं उसी की तरह हेल्दी दिखूं। हालांकि पहले यह मुझे अजीब लगा, लेकिन फिर मैंने सोचा कि करके देखते हैं। फिल्म तैयार होने के बाद जब मैंने खुद को परदे पर देखा तो उनका फैसला बिल्कुल सही लगा।
नेहाश्री का कहना है कि ऐसा उन्होंने फिल्म के निर्देशक लखविंदर सिंह के कहने पर किया। भंवरी का किरदार एक गांव की लड़की का था और निर्देशक चाहते थे कि मैं उसी की तरह हेल्दी दिखूं। हालांकि पहले यह मुझे अजीब लगा, लेकिन फिर मैंने सोचा कि करके देखते हैं। फिल्म तैयार होने के बाद जब मैंने खुद को परदे पर देखा तो उनका फैसला बिल्कुल सही लगा।
No comments:
Post a Comment