काजोल हिन्दी सिनेमा में एक ऐसा नाम है जिसे कई सदियों तक भुलाया नहीं जा
सकता। बेहद सामान्य सी दिखने वाली और डल कलर वाली इस लड़की ने जब बॉलीवुड
में कदम रखा तो बहुतों को अजीब लगा, लेकिन काजोल डटी रहीं और उन्होंने अपने
अभिनय कौशल के दम पर साबित कर दिया कि सफलता सुंदरता की मोहताज नहीं होती।
कुछ ऐसा ही वाक्या काजोल ने एक बार फिर दोहराया है, लेकिन इस बार उन्होंने टक्कर सुंदरता से नहीं, उम्र
से ली है। 37 साल की हो चुकी काजोल वोग इंडिया मैग्जीन के अगस्त अंक के कवर पेज पर छा चुकी हैं। वोग मैग्जीन ने काजोल को एक सुपरस्टार, सुपरमॉम और इंडिया की पसंदीदा हस्ती के रूप में चुना है।
कुछ ऐसा ही वाक्या काजोल ने एक बार फिर दोहराया है, लेकिन इस बार उन्होंने टक्कर सुंदरता से नहीं, उम्र
से ली है। 37 साल की हो चुकी काजोल वोग इंडिया मैग्जीन के अगस्त अंक के कवर पेज पर छा चुकी हैं। वोग मैग्जीन ने काजोल को एक सुपरस्टार, सुपरमॉम और इंडिया की पसंदीदा हस्ती के रूप में चुना है।
No comments:
Post a Comment