Friday, August 3, 2012

पाकिस्तान ने खोदी भारत में सुरंग, कहां है इसका मुहाना

सांबा। साम्बा सेक्टर के चचवाल गांव के पास चलेयाडी पोस्ट के निकट पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा के लगभग 150 मीटर अंदर आई सुरंग का जायजा लेने के लिए वीरवार को बीएसएफ के (डायरेक्टर जनरल) यूके बंसल पंहुचे।


लगभग 20 फुट गहरी व चार फुट चौड़ी सुरंग के मामले की जांच करने व सुरंग का मुहाना ढूंढने के लिए बीएसएफ लगातार प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment