हाल ही
में सलमान खान और कैटरीना कैफ यशराज स्टूडियोज में मौजूद थे। वे अपनी फिल्म
'एक था टाइगर' के प्रमोशन के सिलसिले में वहां थे। उन्होंने मीडिया से
बातें कीं और अपनी फिल्म के बारे में जानकारियां दीं। पर माहौल उस वक्त
थोड़ा गंभीर हो गया जब अचानक प्रीति जिंटा वहां पहुंच गईं। कैटरीना उन्हें देखते ही आग-बबूला हो उठीं।
दरअसल, वे अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म 'इश्क इन पेरिस' का ट्रेलर सलमान को दिखाना चाहती थी। सलमान उनकी फिल्म मे एक कैमियो रोल कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जॉगसूट्स पहनी प्रिटी ने सलमान को जैसे ही हग किया कैटरीना वहां आ गईं। इस नजारे को देख वे तुरंत उस रूम से निकल गईं। उन्होंने प्रिटी को पूरी तरह से नेगलेक्ट किया। एक सूत्र ने बताया, 'कैट अपने मेक-अप रूम में गईं और वहां इंतजार कर रहे सभी मीडिया वालों को वहां से जाने को कह दिया।'
सूत्र ने आगे बताया, 'जब सलमान से इस बारे में पूछा गया तो वे काफी शांत दिखे। उन्होंने कहा कि प्रीति उनके सबसे अच्छे फ्रेंड्स में से हैं और वे उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।' जब उनसे पूछा गया कि कैट के इस रवैये पर प्रीति का क्या रिएक्शन था तो उन्होंने कहा, 'प्रिटी समझदार हैं और छोटी-छोटी बातों का बुरा नहीं मानतीं।'
इन सबके बीच अब बी-टाउन में खबरों का बाजार गर्म है कि आखिर कैट को प्रिटी से इतनी प्रॉब्लम क्यों है
दरअसल, वे अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म 'इश्क इन पेरिस' का ट्रेलर सलमान को दिखाना चाहती थी। सलमान उनकी फिल्म मे एक कैमियो रोल कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जॉगसूट्स पहनी प्रिटी ने सलमान को जैसे ही हग किया कैटरीना वहां आ गईं। इस नजारे को देख वे तुरंत उस रूम से निकल गईं। उन्होंने प्रिटी को पूरी तरह से नेगलेक्ट किया। एक सूत्र ने बताया, 'कैट अपने मेक-अप रूम में गईं और वहां इंतजार कर रहे सभी मीडिया वालों को वहां से जाने को कह दिया।'
सूत्र ने आगे बताया, 'जब सलमान से इस बारे में पूछा गया तो वे काफी शांत दिखे। उन्होंने कहा कि प्रीति उनके सबसे अच्छे फ्रेंड्स में से हैं और वे उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।' जब उनसे पूछा गया कि कैट के इस रवैये पर प्रीति का क्या रिएक्शन था तो उन्होंने कहा, 'प्रिटी समझदार हैं और छोटी-छोटी बातों का बुरा नहीं मानतीं।'
इन सबके बीच अब बी-टाउन में खबरों का बाजार गर्म है कि आखिर कैट को प्रिटी से इतनी प्रॉब्लम क्यों है
No comments:
Post a Comment