छात्र संगठनों के पैनल घोषितजेएनवीयू छात्रसंघ चुनावों में सभी
छात्र संगठनों ने अपने पैनल घोषित कर दिए है। मंगलवार को एनएसयूआई ने
संयुक्त महासचिव पद पर तोहिश बारासा को अपना प्रत्याशी घोषित किया। वहीं
एसएफआई ने उपाध्यक्ष पद पर पृथ्वीचंद जोशी, महासचिव पद पर रामजीवन विश्नोई व
संयुक्त महासचिव पद पर भावना सोलंकी को प्रत्याशी बनाया। एआईएसएफ ने
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्रीपाल सिंह राजपुरोहित, महासचिव पद पर छवरसिंह
परिहार को प्रत्याशी घोषित किया। एबीवीपी ने सोमवार ही अपना पैनल घोषित कर
दिया था। इवेंट्स18 अगस्त : सुबह मतदान, दोपहर काउंटिंग तथा देर रात परिणाम जारी होंगे।
No comments:
Post a Comment