मोहाली. फिजा मोहम्मद उर्फ अनुराधा बाली की रहस्यमय हालात में
मौत का मामला उलझता जा रहा है। बुधवार को फिजा के घर पहुंच कर जांच टीम ने
फिंगर प्रिंट्स इकट्ठे किए। फिजा के चाचा सतपाल और बहन की मौजूदगी में यह
कार्रवाई हुई। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। लेकिन विसरा
रिपोर्ट के अभाव में पुलिस के पास फिजा की मौत को लेकर कहने को अब भी कुछ
नहीं है। गुरुवार को विसरा सैंपल पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल भेजा गया
है।
अभी तक पुलिस यही कह रही है कि उसने आत्महत्या की है। लेकिन फिजा के घरवाले और करीबी इससे इनकार कर रहे हैं। पुलिस से जुड़े सूत्र फिजा की हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। पुलिसवालों के लिए भी फिजा की मौत एक पहेली बनी हुई है। पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है कि जब फिजा ने जींस और टॉप पहना हुआ था तो गले में दुपट्टा कहां से आया। पुलिस ने इन कपड़ों को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है।
अभी तक पुलिस यही कह रही है कि उसने आत्महत्या की है। लेकिन फिजा के घरवाले और करीबी इससे इनकार कर रहे हैं। पुलिस से जुड़े सूत्र फिजा की हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। पुलिसवालों के लिए भी फिजा की मौत एक पहेली बनी हुई है। पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है कि जब फिजा ने जींस और टॉप पहना हुआ था तो गले में दुपट्टा कहां से आया। पुलिस ने इन कपड़ों को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment