Wednesday, August 8, 2012

भारी पत्थरों को सह गई 7 दिन की यह जान

भोपाल। 7 दिन का यह दुधमुंहा बच्चा शिवा मैनिट परिसर की उस दीवार के नीचे दबा था, जिसने तीन जानें ले लीं। कीचड़ से सने शिवा को छाती से चिपकाए उसकी बुआ रेखा अस्पताल भागी।



साथ में आस-पड़ोस के लोग भी भागे और बच्चे की जान बच गई। फिलहाल शिवा हमीदिया अस्पताल के शिशुरोग विभाग में भर्ती है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है।


 हमारे फोटोग्राफर सतीश टेवरे द्वारा खींची हुई तस्वीरों में देखिए...

No comments:

Post a Comment