खेल डेस्क. पंजाब के युवा गेंदबाज कमाल पासी ने अपने शानदार
प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 23 रन
दे कर 6 विकेट चटकाए। इसी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड
कप में पहली जीत दर्ज की।
पासी की गेंदबाजी हर तरफ छा गई, लेकिन 6 विकेट लेने के बावजूद वे अपने सीनियर का 'जूनियर' रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके। यह सीनियर हैं इरफान पठान।
पासी की गेंदबाजी हर तरफ छा गई, लेकिन 6 विकेट लेने के बावजूद वे अपने सीनियर का 'जूनियर' रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके। यह सीनियर हैं इरफान पठान।
No comments:
Post a Comment