इंदौर। जिसे बेटा मानती थी, उसी ने धोखा दिया। उसने तंत्र-मंत्र के जरिये ज्यादा रुपए करने का लालच दिया और एक लाख ठग ले गया। महिला आठ दिन तक खोजती रही, नहीं मिला तो थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। चंदननगर पुलिस के मुताबिक घटना निर्मला पति कोमल टांक (40) निवासी सिरपुर कांकड़ के साथ हुई। वे पास के कमरे में किराए से रहने वाले करणसिंह पिता भोलू मूल निवासी उदयनगर, देवास को बेटा मानती थीं। वह उनसे ५क् रुपए उधार ले गया था। इस दौरान उसने देख लिया कि निर्मला के पास 1.15 लाख रुपए हैं। ये रुपए उन्होंने प्लॉट के लिए रखे थे।
नीबू रखने गई तब तक हो गए गायब
करणसिंह 18 जुलाई को उनके पास आकर कहने लगा मुझे देवी का इष्ट है, मैं तुम्हारी पेटी रुपयों से भर दूंगा। निर्मला उसकी बातों में आ गई। उसने तंत्र-मंत्र शुरू किया और 1.11 लाख रुपए पेटी में रखवा दिए। इस बीच उसने निर्मला को कटे हुए नीबू घर के बाहर रखने के लिए कहा। वे नीबू रखकर लौटी तो करण ने कहा मैंने रुपए पेटी में रखकर ताला लगा दिया है। दो दिन बाद ताला खोलोगी तो पेटी रुपयों से भर जाएगी। चाबी भी वह ले गया। दो दिन बाद निर्मला ने उसे ढूंढा लेकिन वह नजर नहीं आया। इस पर उन्होंने पेटी का ताला तोड़ा तो उसमें से रुपए गायब थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है
नीबू रखने गई तब तक हो गए गायब
करणसिंह 18 जुलाई को उनके पास आकर कहने लगा मुझे देवी का इष्ट है, मैं तुम्हारी पेटी रुपयों से भर दूंगा। निर्मला उसकी बातों में आ गई। उसने तंत्र-मंत्र शुरू किया और 1.11 लाख रुपए पेटी में रखवा दिए। इस बीच उसने निर्मला को कटे हुए नीबू घर के बाहर रखने के लिए कहा। वे नीबू रखकर लौटी तो करण ने कहा मैंने रुपए पेटी में रखकर ताला लगा दिया है। दो दिन बाद ताला खोलोगी तो पेटी रुपयों से भर जाएगी। चाबी भी वह ले गया। दो दिन बाद निर्मला ने उसे ढूंढा लेकिन वह नजर नहीं आया। इस पर उन्होंने पेटी का ताला तोड़ा तो उसमें से रुपए गायब थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है
No comments:
Post a Comment