Wednesday, August 1, 2012

एक छोटी सी भूल..और पदक जीतकर भी हताश हुआ खिलाड़ी


ब्राजील के जूडोका फेलिप कितेदाई का कांस्य पदक जीत के कुछ ही घंटे बाद नहाते समय उनके हाथ से टूट गया।


ब्राजील टीम की प्रवक्ता ने बताया कि कितेदाई जीत से इतना उत्साहित थे कि उन्होंने नहाते समय भी अपना पदक नहीं उतारा। उसी दौरान पदक नीचे गिर गया और टूट गया। लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चला। वे दोबारा पदक पहनकर सोने चले गए।


उन्हें बाद में पता चला कि पदक रिबन बांधने की जगह से टूट गया था। कितेदाई के माफी मांगने के बाद ओलिंपिक अधिकारी उन्हें नया पदक देने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने 60 किग्रा वर्ग में इटली के एलियो वेर्दे को हराकर कांस्य जीता था।

No comments:

Post a Comment