Tuesday, August 7, 2012

इंटरनेट पर बिकने को तैयार था एक मां का बेटा!

कनाडा की एक महिला के होश उस वक्त उड़ गए, जब उसने इंटरनेट पर अपने बेटे को बिकते हुए देखा। उसका बेटा कनाडा की 'प्रिंस जॉर्ज बाय सेल एंड ट्रेड' वेबसाइट पर बेचा जा रहा था।

फोर्ट सेंट जॉन शहर में रहने वाली इस महिला ने फेसबुक पर अपने बेटे की फोटो डाली थी। यहीं से किसी अपराधी ने उनके बेटे की फोटो उठाई और बिक्री करने वाली एक वेबसाइट पर डाल दी।

इस महिला ने जब अपने बेटे को वेबसाइट पर ऑनलाइन बिकते देखा तो वह डर गई और उसने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस की जांच के बाद अब महिला के बेटे की फोटो वेबसाइट से हटा दी गई है और अपराधी की तलाश की जा रही है।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के अधिकारी स्टीव पेरट ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मामला इंटरनेट पर शरारत का लगता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कनाडा में ऑनलाइन एक मरा हुआ डॉगी बेचने की घटना सामने आई थी।

No comments:

Post a Comment