Friday, July 1, 2011

लाइव शो के दौरान एंकर बोला ओबामा की '#@%!&'.....और फिर..


न्यूयॉर्क.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए लाइव शो के दौरान अश्लील टिप्पणी करना एक एक वरिष्ठ पत्रकार को भारी पड़ गया है।खबर है कि व्हाइट हाउस की बेहद कड़ी आपत्ति के बाद न्यूज़ चैनल एमएसएनबीसी ने मार्क हल्पेरिन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
दरअसल न्यूज़ चैनल पर गुरुवार को राष्ट्रपति ओबामा की पिछले दिनों हुई एक प्रेस कांफ्रेंस पर चर्चा चल रही थीं, जहां मार्क ने ओबामा पर एक बेहद अश्लील टिप्पणी कर दी।मार्क की इस बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी से तिलमिलाए व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जे कार्नी ने अपना कड़ा विरोध चैनल में दर्ज कराया।
हालांकि मौके की नजाकत को भांपते हुए मार्क ने कई दफा अपने गलती की माफ़ी भी मांगी लेकिन उनकी एक ना चली। दरअसल टीवी शो को एडिट कर रहे लोग इस पूरे वाक्ये को समय रहते एडिट नहीं कर पाए थे जिसके चलते सारा का सारा मामला ऑन एयर हो गया। चैनल ने गलती के लिए माफ़ी मांग ली है।
अमेरिकी राष्ट्रपति पर इस तरह किसी सार्वजनिक मंच से आपत्तिजनक कमेंट करना कितना उचित है ? इस घटना पर आप अपनी प्रतिक्रिया हमें बताएं ...

No comments:

Post a Comment