Tuesday, July 5, 2011

नज़रों का 'धोखा' नहीं यहां जो कुछ हुआ वो बिलकुल सच है...



आपने इससे पहले बंदरों द्वारा शैतानी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो ना ही तो आपने सुना है और ना ही देखा होगा। दरअसल इंडोनेशिया में मकाक (अफ्रीका का लंगूर) प्रजाति के बन्दर ने मशहूर फोटोग्राफर डेविड स्लैटर्स का कैमरा छीन लिया।
कैमरा छीनने के बाद लंगूर का मन नहीं माना तो इसने उसके साथ खेलना शुरू कर दिया। इसी बीच मकाक ने अपने कुछ बहुत ही शानदार फोटो अनजाने में ही खींच डाले। यही नहीं इनमें से एक फोटो में तो खुद फोटोग्राफर डेविड स्लैटर्स ही नज़र आ रहे हैं जिनकी तस्वीर भी इसी बन्दर ने खींची है।

No comments:

Post a Comment