Thursday, July 7, 2011

...जब गायब हुआ स्कूल, भौंचक्के रह गए अधिकारी!


बरेली। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह बरेली शहर के शाहाबाद इलाके में स्कूल का निरीक्षण करने गए थे, पर वहां पहुंच वह भौंचक्के रह गए। वहां से स्कूल गायब था। बच्चे नदारद थे। जानकारी हासिल की तो पता चला कि बिना इजाजत प्राथमिक स्कूल भवन को गिराकर मलबा बेच दिया गया। इस हैरतअंगेज मामले से अधिकारी सहित लोग आश्चर्यचकित हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मिड डे मील विवरण की स्थिति का जायजा लेने के लिए गये बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह कल जब प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद पहुंचे तो मौके से स्कूल भवन की जगह खाली भूमि देखकर हतप्रभ रह गये।

पूछताछ पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका राकेश कुमारी ने बताया कि जर्जर विद्यालय भवन वार्ड शिक्षा समिति की अनुमति लेकर गिरा दिया गया और उसका मलबा नीलाम कर दिया गया। बीएसए द्वारा पूछे जाने पर नगर शिक्षा अधिकारी डा लालमणि मिश्रा ने पूरे मामले के बारे में अनभिज्ञता प्रगट की।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका इस प्रकरण से जुडे समस्त अभिलेख एवं स्कूल भवन के मलबे की नीलामी से प्राप्त धनराशि के बारे में भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

No comments:

Post a Comment