Friday, July 8, 2011

छठा दरवाजा खुला तो भरभराकर गिर पडेगा पद्मनाभ मंदिर!


पद्मनाभ मंदिर का छठा दरवाजा आज खुलने वाला है लेकिन इसीबीच अफवाहों का बाजार गर्म है। छठे तहखाने के बाहर लगे छोटे से दरवाजे को खोला जा चुका है लेकिन दरवाजे के बाद एक लोहे की दीवार है। इस पर एक नाग की मूर्ति बनी हुई है।
इस मंदिर का रखरखाव करने वाले त्रावणकोर शाही राजपरिवार की मानें तो इस तहखाने को खोलने से अपशकुन हो सकता है। अफवाहों के इस दौर में कहा जा रहा है कि छठे तहखाने में एक गुप्त सुरंग है, जो सीधे समुंद्र में जाकर खुलती है। कहा जा रहा है कि इस तहखाने में कई ऐसे राज हैं जिसको खोलना अच्छा नहीं है।
अफवाहों के बीच यह भी दलील दी जा रही है कि इस मंदिर से कई लोगों की आस्था जुडी़ है इसलिए किसी भी हाल में छठे तहखाने की लोहे की दीवार को तोड़ना उचित नहीं होगा। अफवाहें तो ये भी हैं कि इस छठे तहखाने की दीवार लोहे की इसलिए बनाई गई है कि उससे पूरे मंदिर को सपोर्ट मिल सके। और अगर इस लोहे की दीवार के साथ छेड़छाड़ की गई तो हो सकता है कि मंदिर की नींव कमजोर पड़ जाए और मंदिर भरभराकर गिर पड़े।

No comments:

Post a Comment