Wednesday, July 6, 2011

CCTV में कुछ ऐसा कैद हुआ जिसे देख आप भी बोल पड़ेंगे..'अरे ये क्या'...


इंग्लैंड के डर्बिशायर शहर में लुटेरों द्वारा एक घर में घुसकर की गई लूटपाट के CCTV फुटेज से सनसनी फ़ैल गई है।डेलीमेल की हालिया खबर के अनुसार एड्रियन ड्रापर नाम के एक व्यक्ति के घर में दो नकापोश गुंडे आ धमके इन गुंडों से जूझ रहे ड्रापर का सारा संघर्ष CCTV में कैद हो गया।

CCTV इमेज में दिखाई दे रहा है कि किस तरह ड्रापर घातक हथियार से लैस इन बदमाशों से जान की परवाह किए बिना लड़ रहे हैं। 20 सेकंड के इस CCTV फुटेज में साफ़ दिखता है कि ड्रापर द्वारा किए गए विरोध से घबराए ये बदमाश कैसे अपना हथियार वहीं छोड़ भाग निकले।

बतौर ड्रापर, "इस घटना को देख मेरी बेटी बुरी तरह से सहम गई थी"।घटना के बाद अपने आप को संभालते हुए ड्रापर ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस CCTV के बिना पर इन लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment