Wednesday, July 6, 2011

Women MPs in Afghanistan lost his cool, heavily washed each other


काबुल.अफगानिस्तान की संसद में मंगलवार को दो महिला सांसद आपस में लड़ पडीं। दरअसल यहां पाकिस्तान की ओर से हुए रॉकेट हमले पर चर्चा चल रही थी कि इसी बीच यह महिला सांसद आपस में जा भिडीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में अफगानी सांसद ओर पूर्व फौजी जनरल रहीं नाज़िफा जाकी ने अपना एक जूता निकाल,एक अन्य सांसद हमीदा अहमदजई पर दे मारा।
अचानक हुई इस घटना से सकपकाई हमीदा ने भी पानी से भरी एक बोतल जाकी के सिर पर दे मारी। इससे बात ओर बढ़ गई हालांकि साथी सांसदों ने जल्द ही दोनों को शांत करा लिया लेकिन तब तक दुनिया भर में अफगानिस्तान में हुई इस घटना का पता चल चुका था।

No comments:

Post a Comment