...जब शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठा नाग
बडोली। साबरकांठा जिले में इडर तहसील के बडोली गांव के शिवजी के मंदिर में सोमवार रात को शिवलिंग के ऊपर एक नाग फन फैलाकर बैठ गया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों का मंदिर में जमावड़ा लग गया। बताया जाता है कि मंदिर प्रांगण में लगभग पूरा गांव इस मोहक दृश्य को निहारने जमा हो गया।
रामजी मंदिर में पुजारी जीतूभाई जोशी जब शिवालय के द्वरवाजे बंद करने गए तब उन्होंने एक गहरे काले रंग के नाग को शिवलिंग के ऊपर फन फैलाए बैठे देखा। यह बात उन्होंने गांव के कुछ लोगों को बताई और फिर कुछ ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई और देर रात तक मंदिर में लोग की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment