Saturday, July 9, 2011

एसबीआई ने दिया भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा कर्ज



भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक भारतीय कंपनी को देश का सबसे बड़ा कर्ज देने पर सहमति जता दी है यह कर्ज एसबीआई बिजली क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एनटीपीसी को दे रहा है। एनटीपीसी ने अपनी विभिन्न बिजली परियोजनाओं के लिए एसबीआई के साथ 10 हजार करोड़ रुपए के कर्ज लेने के करार पर सहमति व्यक्त की है।



एसबीआई द्वारा दिया गया यह कर्ज अभी तक किसी भारतीय या विदेशी इकाई को दिया गया सबसे बड़ा कर्ज होगा यह कर्ज एनटीपीसी को चार साल की में मिलेगा और इसकी परिपक्वता अवधि 12 साल होगी। इस कर्ज के करार पर एसबीआई के चैयरमेन प्रतीप चौधरी और एनटीपीसी चैयरमेन अरुप राय चौधरी ने कल हस्ताक्षर किए।


यह किसी वाणिज्यिक बैंक द्वारा दिया गया सबसे बड़ा कर्ज है एनटीपीसी की क्षमता 34584 मेगावाट है कंपनी ने साल 2032 तक बढ़ाकर इसे 1,28,000 मेगावाट करने का टारगेट तय किया है।

No comments:

Post a Comment