Saturday, July 9, 2011
पूरे परिवार के लिए है ये अनोखा मोबाइल प्लान
भारत में मोबाइल सर्विस देने वाली जानी मानी कंपनी टाटा टेली सर्विसेज ने इंडिकाम और टाटा वाकी के पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए एक अनोखा मोबाइल प्लान पेश किया है। इस प्लान को नाम दिया गया है ‘फैमिली प्लान’। इस प्लान के तहत परिवार के लोगों को आपस में मुफ्त अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाएगी। इस ऑफर के जरिए 499 रुपए के मासिक रेंटल पर एक ही परिवार के तीन लोगों को कनेक्शन दिया जाएगा। और बिल भी एक ही आएगा। हालांकि इसमें दो और सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए प्रति अतिरिक्त सदस्य 150 रुपए का शुल्क देना होगा।
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को प्रति सेकेंड की कॉल दर का फायदा भी दिया जाएगा। वहीं ‘फैमिली प्लान’ के तहत एसएमएस की दर 50 पैसे प्रति एसएमएस होगी। आपको यह भी बता दें कि कंपनी के जीएसएम मोबाइल नेटवर्क टाटा डोकोमो पर यह सेवा पहले से ही दी जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment