Thursday, July 7, 2011
सलमान ने अभी तक क्यों नहीं की शादी, पिता ने खोले राज...
सलमान खान के पिता सलीम खान का कहना है कि सलमान किसी के लिए रोल मॉडल नहीं हो सकते| एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने यह राज खोले कि आखिर क्यों सलमान किसी के लिए प्रेरणा स्त्रोत नहीं हो सकते और आखिर क्यों उन्होंने अभी तक शादी नहीं की|
सलीम खान ने अपने बड़े बेटे सलमान के बारे में कहा कि वह अपने भाइयों और किसी के लिए प्रेरणा नहीं बन सकते|आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक पिता ऐसा कैसे कह सकते हैं तो उनकी बातों पर आगे गौर कीजिए|सलीम खान ने कहा कि सलमान ने हमेशा से ही बड़ी अव्यवस्थित जिंदगी जी है|उनकी लाइफ में कुछ भी प्लानिंग करके नहीं होता|
जब सलीम जी से पूछा गया कि सब जानते हैं कि सलमान को बच्चों से कितना लगाव है इसलिए क्या अब वह वक्त नहीं आ गया कि वह शादी कर अपना घर बसा लें?इस सवाल के जवाब में सलीम जी बोले कि समस्या यह है कि आज तक सलमान की जिंदगी में जितनी भी लड़कियां आईं वह सब फिल्म इंडस्ट्री से ही संबंधित थीं|इन सबका इरादा घर बसाने और बच्चे पैदा करने का नहीं बल्कि फिल्म में करियर बनाना और टॉप पर पहुंचना था|ऐसे में किसी के भी साथ सलमान का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment