Thursday, July 7, 2011

इस शख्स ने भारत में खरीदा सबसे महंगा मकान!


यूं तो भारत में एक से बढकर एक उंची कीमत वाले बंग्ले मौजूद हैं लेकिन देश में सबसे उंची कीमत पर घर खरीदने का खिताब, जाने माने स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल ने अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि सज्जन जिंदल भारत की दिग्गज स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। जेएसडब्ल्यू स्टील रेवेन्यू के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी है।

सज्जन जिंदल ने साउथ मुंबई के नेपियन सी रोड पर 400 करोड़ रुपए में एक बंग्ला खरीदा है। माना जा रहा है कि यह भारत में खरीदा गया अब तक का सबसे महंगा मकान है। या यूं कहें कि मकान के मामले में ये देश का अब तक सबसे महंगा सौदा है।

No comments:

Post a Comment