ह्यूस्टन इंटरनेट दिग्गज गूगल ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग सेवा गूगल प्लस शुरू करने की घोषणा की थी। जानकार इसे फेसबुक के सोशल नेटवर्किंग कारोबार में सेंध लगाने की गूगल की कोशिश करार दे रहे हैं। हालांकि फेसबुक ने इसका मुकाबला करने की तैयारी कर ली है।
फेसबुक अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट को और आकर्षक बनाने के लिए स्काइप की मदद से वीडियो चैटिंग सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 6 जुलाई को इस नए फीचर की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में स्काइप दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट की मजबूती बन सकती है।
मालमू हो कि इंटरनेट पर वॉइस एंड वीडियो कॉल, चैट की सेवाएं मुहैया कराने वाली स्काइप को हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने 8.5 अरब डॉलर की भारी कीमत में खरीदा है। गूगल ने पिछले सप्ताह जो सर्विस लांच की है उसमें वीडियो चैट की सुविधा है, ऐसे में फेसबुक के लिए भी प्रतिस्र्धा के लिए यह जरूरी हो गया था। फेसबुक का यह कदम उसे सोशल नेटवर्किंग बाजार में काफी मजबूती देगा।
No comments:
Post a Comment