Saturday, April 7, 2012

सीबीआई में बड़े पैमाने पर भर्ती, अब हो जाइए तैयार


जबलपुर। सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिन राजीव टंडन ने अपने जबलपुर दौरे के दौरान कहा है कि सीबीआई में कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी दूर करने के लिये बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही है। करीब दो हजार कर्मचारियों की भर्ती होना है। उन्होंने कैरव्ज स्थित कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में उम्मीद जताई है कि जबलपुर को करीब एक दर्जन कर्मचारी और अधिकारी इस नई भर्ती से मिलेंगे। सीबीआई को आधुनिक बनाने पर जोर देते हुए श्री टंडन ने कहा है कि सीबीआई के कार्यालयों को नये और आधुनिक इक्यूपमेंट से लैस करने का काम किया जा रहा है, ताकि इन्वेस्टीगेशन में और दक्षता हासिल हो सके।

नया भवन सुविधायुक्त - सीबीआई के विजय नगर स्थित निर्माणाधीन नये भवन में टेक्नीकल इंटरोगेशन रूम, रिकॉर्डिग रूम, हाई रिजुलेशन कैमरों से लैस करने के प्रस्ताव पर भी श्री टंडन ने सहमति व्यक्त की है। इस भवन में नया फर्नीचर और नये कम्प्यूटर तथा लैपटॉप भी उपलब्ध कराने क ी आवश्यकता पर बल दिया गया। यहां पर सर्व सुविधायुक्त कॉन्फ्रेंस रूम बनाने पर भी बल दिया गया। जबलपुर में सीबीआई के पास वाहनों की कमी दूर करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment