Friday, April 6, 2012

अगर बैंक में रुका है आपका कोई काम तो.. जरुर पढ़ें ये खबर!


लखनऊ। इस सप्ताह में लगातार तीन दिन के अवकाश को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को शनिवार को आधे दिन के बजाय पूरे दिन काम करने का निर्देश दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालू सप्ताह के प्रारंभ में वार्षिक लेखा बंदी की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं हुआ था। अब 5 और 6 अप्रैल को क्रमश: महावीर जयंती और गुड फ्राइडे का अवकाश होने से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसलिए शनिवार को बैंक पूरे दिन खुले रहेंगे।


वहीं, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए शनिवार को शाम पांच बजे तक सभी शाखाएं खुले रखने की घोषणा कर दी है।


आपको बता दें कि आम तौर पर शनिवार को बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्राहकों के लिए खुलता है, लेकिन 7 अप्रैल को यह पूरे दिन खुला रहेगा।

No comments:

Post a Comment