Monday, April 9, 2012

कुख्यातों की सूची में भी नंबर-1 हैं नरेंद्र मोदी...!

अहमदाबाद।अमेरिका की प्रसिद्ध ‘टाइम’ मैग्जीन द्वारा दुनिया के 100 प्रतिष्ठित लोगों के लिए करवाए जा रहे सर्वे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही नंबर-3 की पोजीशन पर आ चुके हों। लेकिन कुख्यातों की सूची में उनका नाम नंबर-1 की पोजीशन पर बरकरार है।

 
मैग्जीन के सर्वे के अनुसार प्रभावशाली लोगांे की सूची में मोदी पहले नंबर से खिसककर तीसरे पायदान पर आ चुके हैं। लेकिन उनके खिलाफ निगेटिव वोटिंग इतनी हुई कि अब वे नापसंद लोगांे की सूची में नंबर-1 पर हैं। इस मामले में वे सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद को भी बहुत पीछे छोड़ चुके हैं।

 
रविवार शाम तक के मौजूद आंकड़ों के अनुसार मोदी को अब तक पॉजीटिव वोटिंग में 256792, जबकि निगेटिव में 266684 मत मिले हैं।

 
वहीं सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद को पॉजीटिव वोटिंग में 91632, जबकि निगेटिव में 98387 मत मिले हैं। इस तरह बशर नापसंद किए जाने वाले लोगांे में मोदी के बाद दूसरे नंबर की पोजीशन पर हैं।

No comments:

Post a Comment