Saturday, April 7, 2012

जूनियर पठान की दबंगई, केकेआर के गेंदबाज से की धक्का-मुक्की!


खेल डेस्क. चोट के बाद प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी कर रहे इरफान पठान ने बल्ले से जलवा दिखाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 42 रन की आतिशी पारी खेलकर केकेआर को धूल चटाई। इसी पारी के दौरान इरफान का पठानी रूप भी देखने को मिला।

हुआ कुछ यूं, दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी के अंतिम ओवरों में मैच रोचक हो गया था। उस समय दोनों टीमों के पास जीत दर्ज करने का मौका था।

पठान मैक्सवेल के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। 10वें ओवर में एक रन लेने के दौरान केकेआर का गेंदबाज इरफान के रास्ते में आ गया। इरफान को इस बात पर बड़ा गुस्सा आया और उन्होंने गेंदबाज को धक्का देते हुए रास्ते से हटने को कहा।

इरफान के चेहरे पर टेंशन साफ देखी जा सकती थी। पठान ने अपनी 42 रन की पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए।

No comments:

Post a Comment