दुनिया में तेल का कुल 1.35 खरब बैरल का भंडार है। इसका लगभग 20 प्रतिशत यानी 260 अरब बैरल अकेले सऊदी अरब के पास है। इसलिए यह अरब देश दुनिया के सबसे दौलतमंद देशों में माना जाता है।
सऊदी अरब हर साल 98 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन करता है इसमें 24 लाख बैरल तेल का उपभोग वह स्वंय करता है शेष वह एक्सपोर्ट करता है जाहिर है कि इससे उसकी कमाई अरबों डॉलर में होती है। तेल उत्पादन करने वाले शीर्ष देशोंमें चीन और अमेरिका भी है।
No comments:
Post a Comment