पीर पंजाल पर्वत
श्रेणी और पटनीटॉप हिल के बीच में इस सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। जून
2011 से इस सुरंग को बनाने में 1500 इंजीनियर, भूगर्भशास्त्री और मजदूर
लगे हुए हैं। 2016 में जब यह सुंरग बनकर तैयार होगी तो जम्मू और श्रीनगर के
बीच की दूरी में कम से कम 50 किलोमीटर की कमी आ जाएगी। फिलहाल जम्मू से
श्रीनगर पहुंचने में 10-11 घंटे लगते हैं जिसमें तकरीबन 1-2 घंटे कमी आने
की उम्मीद है।
यह सुरंग दोनो ओर से खोदी जा रही है। कोझीगोंड-बनिहाल और चेनानी-नाशरी की ओर से एनएच-1 पर खुदाई जारी हैवी स्नोफॉल की वजह से अक्सर इस रोड को बंद करना पड़ता था लेकिन इस सुरंग के बनने के बाद यह बीते जमाने की बात हो जाएगी।
यह सुरंग दोनो ओर से खोदी जा रही है। कोझीगोंड-बनिहाल और चेनानी-नाशरी की ओर से एनएच-1 पर खुदाई जारी हैवी स्नोफॉल की वजह से अक्सर इस रोड को बंद करना पड़ता था लेकिन इस सुरंग के बनने के बाद यह बीते जमाने की बात हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment