Friday, April 6, 2012

1831 रुपये में एचसीएल दे रहा है टैबलेट


अगर आप टैबलेट लेने की सोच रहे हैं और एक साथ ज्यादा पैसा लगाने के मूड में नहीं हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आप सिर्फ 1831 रुपये में अपने घर टैबलेट ले जा सकेंगे।
जी हां, चौंकिए मत एचसीएल का मी टैबलेट अब मात्र 1831 रुपये की मासिक किस्‍त पर उपलब्‍ध है। एचसीएल के ऑनलाइन स्‍टोर में जाकर आप हर महीने 1831 रुपये की किस्‍त अदा कर टैबलेट खरीद सकते हैं। इससे न सिर्फ आप नेट का पूरा मजा ले सकेंगे बल्कि आपका बजट भी बिगड़ेगा नहीं।

अगर एचसीएल के मी टैबलेट की फीचरों पर एक नजर डाले तो इसमें 1 गीगा हर्ट का ए8 कार्टेक्‍स प्रोसेसर लगा हुआ है। कनेक्‍टीविटी के लिए एचडीएमआईपोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट के साथ 512 एमबी की डीडीआर2 रैम दी गई है। टैबलेट की कुल कीमत 10,990 रुपए है।


एचसीएल मी में दिए गए फीचरों पर एक नजर
कार्टेक्‍स ए8 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर
512 एमबी की रैम
4 जीबी इनबिल्‍ड फ्लैश मैमोरी
मिनी एचडीएमआईपोर्ट, 1 मिनी बी यूएसबी पोर्ट
माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
7इंच स्‍क्रीन साइज
मल्‍टी टच स्‍क्रीन की सुविधा
वीडियो आउटपुट
1080 पिक्‍सल फुल एचडी सपोर्ट

अगर आप मी टैबलेट के बारे में ज्‍यादा जानकारी चाहते है तो http://www.hclstore.in में जाकर लॉगइन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment