गुमला.
झारखंड के नक्सल प्रभावित गुमला जिले के बांसजोर ओपी क्षेत्र के
कोम्बाकेरा में गुरुवार को एक विशालकाय बज्रकीट घुस आया। करीब 7 फीट लंबे
बज्रकीट को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे लेकर जलडेगा थाना पहुंच गए।
थाना प्रभारी अशोक राम भी इसे देख अचरज में पड़ गए। बाद में अशोक राम ने वन अधिकारियों को सूचना देकर थाने बुलाया और बज्रकीट को वनपाल लक्ष्मण साहू के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी अशोक राम भी इसे देख अचरज में पड़ गए। बाद में अशोक राम ने वन अधिकारियों को सूचना देकर थाने बुलाया और बज्रकीट को वनपाल लक्ष्मण साहू के हवाले कर दिया।
No comments:
Post a Comment