Monday, April 9, 2012

Narendra Modi shifts 68 senior policeman before assembly elections

AHMEDABAD: The Narendra Modi government on Sunday transferred 68 senior police officers ahead of the assembly elections in December. Fifty of these are IPS officers. Sources in the government told TOI that a second round of police and administrative transfers may be expected after the Jagannath Rath Yatra in July.

The list of seven IPS officers transferred from Ahmedabad includes joint police commissioner (traffic) Satish Verma, a thorn in the government's side as a member of the special investigation team (SIT) appointed by the Gujarat high court to probe the Ishrat Jahan fake encounter case.

Verma, who has been given a side-posting as principal, Police Training College, Junagadh, had played a crucial role in establishing that the Ishrat Jahan encounter was fake and had resulted in a fresh FIR being filed in the case by the CBI. Sources said that police officers seen as trouble-shooters by the Narendra Modi government have been given postings where they would help in damage control. Of the IPS officers transferred, 10 have also been promoted. Eleven police inspectors have been promoted as deputy superintendents of police. The other senior IPS officers transferred out of Ahmedabad are joint police commissioners Atul Karwal and Shamsher Singh. Karwal, too, has got a fairly innocuous posting as joint director, police academy, Karai.

Four deputy police commissioners of police from Ahmedabad, too, have been shifted and sent to different districts. Four assistant superintendents of police have been promoted as SPs and given independent charge of districts. This apart, seven DSPs have also been transferred and 11 inspectors promoted.

Refused cheating in exam, youths kill teacher

SONIPAT: In a bizarre incident, a teacher succumbed to his injuries on Sunday after two youths ploughed their car into him on Saturday evening when he refused to allow their friend to cheat in the matriculation examinations of Haryana Open School, near Lahrada village of the district.
Mukesh Kumar, 38, a resident of Harsana Kalan village, who is a teacher in Ramjas Public School in Sonipat, died at Jaipur Golden Hospital in Delhi. The accused, who are yet to be arrested, have been identified as Vikram,30, of Harsana Kalan village and Hariom,26, of Bindroli village.
The investigating officer, assistant sub-inspector Naresh Gautam, said that the teacher was on way back home on his motorcycle when he was stopped by the youths near Lahrada village.
"When the teacher refused to oblige, the infuriated duo ran their car over him twice and fled. Some villagers from nearby fields rushed to his help and took him to the hospital. Kumar has given a statement before his death and identified the accused," the investigation officer stated.
The Haryana education board figures on students caught cheating have revealed that the state has earned notoriety with regard to use of unfair means in exams.
A large number of copying cases had been detected in the recently concluded 10th and 10+2 examinations of regular students.
As many as 2,447 candidates were booked for using unfair means and 20 teachers were relieved from examination duty during the semester examinations of Board of School Education, Haryana, which concluded on April 4.

India's launches its first integrated check post at Attari

ATTARI: India on Sunday soft launched its first Integrated Check Post (ICP) at Attari international land border. Three buses parked at the Zero Line picked up the passengers arriving from Pakistan and dropped them at passenger terminals at the post where they were provided with state of the art immigration and custom facilities in a friendly atmosphere.
The formal inauguration of the ICP is slated for April 13. A 32-member delegation of the Faislabad Chamber of Commerce and Industry (FCCI), Pakistan, arrived in India to explore new markets in the country and give a boost to trade between the two nations during the trial run of the ICP.
Talking to TOI , Abdul Queum, former president of Fsaid, "It is a lucky day, as not only have both the nations broken the ice and moved forward to provide better trading facilities but senior leaders of both the countries are also meeting today (Sunday)."
He said that strengthening economic ties would not only make both the nations economically strong but would also help improve people to people contact. "Giving MFN status to India is now just a matter of time, besides the negative list would also go when trade will pick up between the two countries," he added.
Chairman of FCCI, Jamail Ahmad said FCCI was honoured to be the first trade delegation from Pakistan to have arrived in India on the soft launch of ICP. He said both countries had wide markets and if wisely explored there were immense opportunities for businessmen of both nations. "Preparations for leaving for India was like a festival in Faislabad as many of the delegates have their roots in India, even my grandfather lived in Amritsar," he said.
He said the business delegates from Pakistan were hopeful that the meeting of Pakistani president Asif Ali Zardari and Indian Prime Minster Manmohan Singh would be a milestone in the relations of the two nations. Abidullaha Sheikh, another business delegate said that he was impressed to see huge infrastructure at the ICP.
"At least the Pakistani visitors would go back with a good impression," he added. "Sath sath dosti bhi chalegi aur tijarat bhi chalegi" (Friendship and business will go side by side), said Pakistani businessmen Mohammad Nawaz.
Deputy Commissioner, Customs, R K Duggal said that during the soft launch on Sunday they only allowed passengers to enter ICP through the new gates constructed on the border from where they were ferried to the passenger terminals by buses. From Monday onwards he said they would have the trial run of carrying cargo through the new gates.

We are serious about Saeed but need evidence: Gilani

LAHORE: Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani has acknowledged that the case of Jamaat-ud-Dawa chief Hafiz Saeed was an "issue" between Pakistan and India but said Islamabad needs "substantial" evidence against him to try him in a court of law.

"We are serious on the issue of Saeed but the question is how to proceed against him without evidence. Courts here are independent and we need substantial evidence against him," Gilani said while interacting with a group of reporters at his residence Lahore on Sunday evening.

Gilani further said it had been agreed that the interior and home secretaries of the two countries would discuss the issue when they meet on April 16.

He said that former premier Nawaz Sharif too had asked him about the government's stance on the issue of Saeed.

Saeed, the founder of the Lashkar-e-Taiba, has been in focus after the US offered a $10 million bounty for him last week.

Gilani has said in parliament that the case of Saeed is an "internal issue" of Pakistan and any evidence against him should be provided to Islamabad so that it could be examined by the courts.

Responding to a question about groups like JuD fanning extremism in Pakistan, Gilani said: "I have ordered action against all proscribed organisations".

He said there should be peace between India and Pakistan and it was in the interest of both countries as well as the region.

"(Indian Prime Minister) Manmohan Singh and I are committed to bringing stability to the region. We will take every possible step towards peace and stability," he said hours after President Asif Ali Zardari met Singh in New Delhi.

Gilani said Zardari's visit to India was successful and all "core issues", including Kashmir, were discussed during the trip.

Pakistan-India relations are on a high note following the exchange of high-level delegations, including a visit by Lok Sabha Speaker Meira Kumar, he said.

Referring to the move to give Most Favoured Nation-status to India, he said trade relations are in the interest of the people of both countries.

The Pakistan government wants a solution to the Kashmir issue that is acceptable to the people and leadership of Kashmiris.

Asked about the possibility of a breakthrough in talks with India on the Kashmir issue and the sharing of river waters, Gilani said his government is optimistic as it wants to promote regional harmony.

The government will keep working for durable peace in the region, he added.

Pakistan has been making efforts for regional peace and stability through trade with China, India, Iran and Afghanistan, the premier said.

"Progress on balance of trade with India, Pakistan- Afghanistan transit trade and energy projects with Iran will help the country achieve the goal of stability in the region," he said.

Friendly relations with neighbouring countries ensure regional harmony and Prime Minister Manmohan Singh's visit to Pakistan would strengthen bilateral relations, he said.

शव यात्रा में महिलाएं, बेटियों ने दिया कांधा, पोती ने दी मुखाग्नि!

चाकसू (जयपुर).कस्बे में महिलाओं ने एक नई पहल की। उद्देश्य था-बेटियों को बचाने का संदेश देना। रविवार सुबह लालबहादुर शास्त्री कॉलोनी निवासी हजारी लाल सांवरिया का निधन हो गया था। घर की महिलाओं ने निर्णय लिया कि वे भी दाह संस्कार में शामिल होंगी।
अर्थी को कांधा देने का काम हजारीलाल की बेटियों कमला देवी, कांता, बीना तथा शीला ने किया। इस काम में उनके भाइयों अनिल, राकेश एवं मुकेश ने भी उनका साथ देने की बात कही। मुखाग्नि पौत्री यीशु से दिलाई गई। घर के सदस्यों ने मृत्यु भोज भी नहीं करने का निर्णय लिया है।
परिवार की महिलाओं का कहना है कि अर्थी को कांधा देने के लिए हर किसी को बेटे की चाहत होती है। इसी धारणा को बदलने के लिए हमने यह पहल की। मृतक के बेटे अनिल की पत्नी रेखा सांवरिया करौली में मजिस्ट्रेट हैं। बेटियों की इस पहल की लोगों में चर्चा रही और सभी ने इसकी प्रशंसा की। बेटियों को कांधा देते हुए देखने के लिए काफी ग्रामीण एकत्र हुए।

रुकिए, गलत दिन किया ये काम तो बढ़ेगी गरीबी, क्योंकि...

उज्जैन. गरीबी एक अभिशाप की तरह ही है। कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि वह गरीबी का सामना करें। धन अभाव में जीवन किसी नर्क के समान ही होता है। यदि कोई व्यक्ति पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है फिर भी उसे प्रतिफल के रूप में उचित धन प्राप्त नहीं हो पा रहा है तो वह कई प्रकार के धार्मिक उपाय भी करता है। इन्हीं उपायों में से एक है पीपल के वृक्ष की पूजा करना, उसकी परिक्रमा करना।

शास्त्रों के अनुसार पीपल का वृक्ष पवित्र एवं पूजनीय माना गया है। ऐसा वर्णित है कि इसमें कई देवी-देवताओं का वास रहता है। इसी वजह से इसकी पूजा करने वाले भक्तों को सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि पीपल की पूजा और परिक्रमा कब की जानी चाहिए, इस संबंध में कई नियम बताए गए हैं।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार पीपल की परिक्रमा करने और स्पर्श के लिए केवल शनिवार निर्धारित किया गया है। शेष दिनों में पीपल को स्पर्श तक नहीं करना चाहिए। शनिवार के अतिरिक्त पीपल में दरिद्रता का वास रहता है अत: जो भी व्यक्ति ऐसे समय में इस वृक्ष को स्पर्श करता है उसे दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा माना गया है कि शनिवार के दिन पीपल में लक्ष्मी-नारायण का वास रहता है और इस दिन पीपल की परिक्रमा करने पर भक्त को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि संबंधी दोषों के निवारण के लिए भी शनिवार के दिन ही पीपल की सात परिक्रमा करने पर शनि दोषों का प्रभाव कम होता है। इसके साथ कई अन्य दोषों के समाधान के लिए भी पीपल की पूजा की जाती है। पीपल को जल किसी भी दिन अर्पित किया जा सकता है। इस संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं है।

क्या आप जानते हैं: भारत में कागजी मुद्रा का चलन कब से हुआ?

1. द्रोणाचार्य पुरस्कार की राशि कितनी है।

- पांच लाख रुपए

2. राष्ट्रीय खेलों में ड्रग्स के बढ़ते चलन को रोकने के लिए बनाई गई संस्था है।

- नाडा (राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी)

3. अब तक कितनी महिलाएं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर रही हैं।

- पांच

4. किस दुर्ग में औरंगजेब द्वारा निर्मित दरगाह स्थित है।

- गागरोन

5. नौकोठा मकान (नवलखा भंडार) किस दुर्ग में स्थित है।

चित्तौड़गढ़

6. राजस्थान का वह प्रसिद्ध संगीतज्ञ जिसके बारे में किवदंती है कि उन्होंने एक राग से पत्थर को पिघला दिया था।

- हरिसिंह

7. राजस्थान में सबसे अंग्रेजी स्कूल, छापाखाना तथा रेल कहां पर शुरू हुए।

- मारवाड़ में

8. किस संप्रदाय के मंदिरों में आठ बार पूजा होती है।

- बल्लभ संप्रदाय

9. कीर्ति स्तंभ पर अल्लाह कितनी बार लिखा है।

- नौ बार

10. रियासत काल में किस किले में कैद किए गए स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में वहां एक स्तंभ स्थापित किया गया है।

- माचिया किला

11. तारागढ़ की घाई में चश्मा-ए-नूर महल किसने बनवाया।

- जहांगीर

12. स्मार्ट मनी शब्द का प्रयोग किसके लिए होता है।

- क्रेडिट कार्ड

13. भारत में कागजी मुद्रा का चलन कब से हुआ।

- 1862

14. मैशा छपाई किस जिले की विशेषता है।

- सवाई माधोपुर

15. डॉ. बीआर अंबेडकर की समाधी स्थल को किस नाम से जाना जाता है।

- चैत्रा घाट

16. समता स्थल किसकी नेता का समाधी स्थल है।

- जनजीवन राम

17. न कोई हिंदू है, न कोई मुसलमान, सबका मालिक एक है।

- गुरु गोविंद सिंह

18. गोमती नदी के तट पर कौनसा शहर बसा हुआ है।

- लखनऊ

19. लूनी नदी के तट पर कौनसा शहर बसा है।

- अजमेर

20. अयोध्या किस नदी के तट पर बसा हुआ है।

- सरयू (घाघरा)

‘कोलाबरी डी’ को भूल इस गाने की धुन पर नाच रहे हैं सारे के सारे

नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष की पहचान बना ‘कोलाबरी डी’ पंजाब विधानसभा चुनाव में धूम मचाने के बाद अब दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान भी खूब बज रहा है।

 
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे यमुना पार पूर्वी दिल्ली के पांच उम्मीदवारों ने तो खासतौर पर चुनावी ‘कोलाबरी डी’ तैयार कराया है।

 
पांच वार्डो के लिए इस गाने को तैयार करने वाले सुधांशु गुप्त बताते हैं कि ‘कोलाबरी डी’ युवाओं में खासा लोकप्रिय है, इसलिए उन्होंने निगम चुनावों को देखते हुए यह खास तरह का प्रयोग किया है और इस गाने को पूरी तरह से चुनावी रंग में ढाला गया है।

 
इसके तहत न सिर्फ प्रत्याशी के नाम का प्रचार हो रहा है, बल्कि जनसमस्याओं का निदान और बीच-बीच में छोटी-छोटी कैच लाइन भी दी गई है। इस गाने को उन्होंने खुद सेट किया है, जबकि म्यूजीशियन व गायक मुंबई से बुलाए गए हैं।

 
इसी तरह, ‘कोलाबरी डी’ के चुनावी वर्जन का इस्तेमाल कर रहे वॉर्ड नंबर 225 आनंद विहार के कांग्रेसी प्रत्याशी सुनील कुमार मग्गो बताते हैं कि शुरुआत में यह गाना पूरी तरह से युवाओं को लुभाने के मकसद से इस्तेमाल किया गया है, लेकिन अब प्रचार चरम पर है तो न सिर्फ युवा बल्कि हर वर्ग के मतदाता इससे खासे प्रभावित दिख रहे हैं और वे मूल गाने को भूलकर इस चुनावी गाने को गुनगुना रहे हैं।

 
कुछ ऐसा ही कहना है न्यू रंजीत नगर वॉर्ड संख्या 96 से प्रत्याशी मधुबाला अरोड़ा का। वह कहती हैं कि ‘कोलाबरी डी’ न सिर्फ मतदाताओं, बल्कि उनके सांसद व क्षेत्रीय विधायक को भी काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि अक्सर जब प्रचार के दौरान यह गाना बजता है तो वे जरूर पूछते हैं कि इसे कहां से तैयार कराया है।

 
आईपी एक्सटेंशन वॉर्ड संख्या 227 से कांग्रेस प्रत्याशी गीता शर्मा कहती हैं कि इस गाने के इस्तेमाल के चलते उन्हें अपनी बात रखने के लिए भीड़ जुटाने की मशक्कत नहीं करनी पड़ी है। लोग खुद ही इसे सुनकर घरों से बाहर आ जाते हैं।

 
‘कोलाबरी डी’ का इस्तेमाल कर रहे प्रत्याशियों में वॉर्ड संख्या 215 से कांग्रेसी उम्मीदवार सविता वर्मा व वॉर्ड संख्या 226 से रतन सिंह पंवार का नाम भी शामिल है।

एक मॉडल की हत्या, जो बन गई भारत की सबसे 'सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री'

दिल्ली क्राइम डायरी: हमने शुरू की है एक ऐसी श्रृंखला जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुए हाई प्रोफाइल क्राइम केस को आपके सामने रखा जाएगा जिसका मकसद आम जनता को सचेत करना और अपराधियों को आगाह करना है.

केस-2:

29-30 अप्रैल (1999) की रात दिल्ली के मेहरौली पुलिस स्टेशन को वायरलेस पर सूचना मिली कि क़ुतुब मीनार इलाके के पास एक वारदात हुई है. तलाशते हुए पुलिस 'टैमरेंड कैफे कोर्ट' पहुची जहां एक हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी, लेकिन पुलिस ने वहां सन्नाटा पसरा देखा, पूछताछ करने पर पता चला कि यहां गोली चली है जो एक लड़की को लगी जिसे सफदरगंज के किसी अस्पताल में ले जाया गया है.


उस लड़की की, जो कि एक स्ट्रगलिंग मॉडल थी की मौत हो गई. उस पार्टी में बॉलीवुड, मीडिया से लेकर राजनीति के कई बड़े नाम मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उस हत्या की जानकारी या हत्यारों की पहचान करने से इंकार कर दिया.


दरअसल इस हत्या में एक बड़े नेता का बेटा शामिल था जिसकी वजह से कोई भी मुह खोलने से डर रहा था. फिर कैसे खुला इतना बड़ा राज, कैसे हुआ न्याय और कैसे मिली हत्यारे को सजा? इन सारे सवालों के जवाब इस 30 मिनट के एपिसोड में छिपा है, जो बेहद रोचक ढंग से अन्याय पर न्याय के विजय की कहानी बयान करती है...


वीडियो साभार: FOX HISTORY


नोट: दिल्ली को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर माना जाता है, ऐसा हम नहीं बल्कि, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)के आंकड़े कहते हैं.‘क्राइम इन इंडिया मैनुअल 2005′ (Crime in India manual for 2005) के मुताबिक दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर देश में सबसे ज्यादा है. जहां राष्ट्रीय अपराध दर (महिलाओं के खिलाफ) 14.2 (प्रति लाख) है वहीं दिल्ली में यह दर 27.6 है

नया इतिहास रचने से 10 रन दूर रह गई धोनी ब्रिगेड

खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो की आतिशी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आईपीएल के संक्षिप्त इतिहास में बिना कोई अर्धशतक लगे दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के स्कोर में यदि 10 रन और जुड़े होते तो आईपीएल में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो जाता।
बिना कोई अर्धशतक लगे यह अबतक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। बिना किसी बल्लेबाज द्वारा हाफ सेंचुरी लगाए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। साल 2008 में मुंबई की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स के ही खिलाफ 7 विकेट पर 202 रन बनाए थे। इसमें कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका था।

शनिवार रात हुए मुकाबले में एक समय लग रहा था कि चेन्नई का स्कोर 150 तक सीमित रहेगा। लेकिन ड्वेन ब्रावो ने छक्कों की बरसात कर टीम को 190 रन के पार पहुंचा दिया। ब्रावो ने महज 18 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। इसी के दम पर चेन्नई ने 6 विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाज महज 17.1 ओवरों में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।

भारतीय शहरों की इस हकीकत पर शायद आप यकीन न करें!

भारतीय शहरों के लिए बात थोड़ी निराशाजनक हो सकती है लेकिन यह सच है। नाइट फ्रैंक और सिटी प्राइवेज बैंक की वेल्थ 2012 रिपोर्ट में दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण शहरों की लिस्ट तैयार की गई है आपको यह जानकर निराशा हो सकती है कोई भी भारतीय शहर दुनिया के 20 सबसे महत्वपूर्ण शहरों की लिस्ट में नहीं है।



इस लिस्ट में पहले स्थान पर है लंदन जो क्वालिटी ऑफ लाइफ और आर्थिक गतिविधि के मामले में भी पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क है इकोनॉमिक एक्टिविटी और क्वालिटी और ऑफ लाइफ के मामले में यह शहर क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर है।



तीसरे स्थान पर एशियाई शहर हांगकांग है जो इकोनॉमिक एक्टिविटी और क्वालिटी ऑफ लाइफ के मामले में क्रमश तीसरे और छठे स्थान पर है। चौथे पर पेरिस और पांचवे स्थान पर सिंगापुर है

कुख्यातों की सूची में भी नंबर-1 हैं नरेंद्र मोदी...!

अहमदाबाद।अमेरिका की प्रसिद्ध ‘टाइम’ मैग्जीन द्वारा दुनिया के 100 प्रतिष्ठित लोगों के लिए करवाए जा रहे सर्वे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही नंबर-3 की पोजीशन पर आ चुके हों। लेकिन कुख्यातों की सूची में उनका नाम नंबर-1 की पोजीशन पर बरकरार है।

 
मैग्जीन के सर्वे के अनुसार प्रभावशाली लोगांे की सूची में मोदी पहले नंबर से खिसककर तीसरे पायदान पर आ चुके हैं। लेकिन उनके खिलाफ निगेटिव वोटिंग इतनी हुई कि अब वे नापसंद लोगांे की सूची में नंबर-1 पर हैं। इस मामले में वे सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद को भी बहुत पीछे छोड़ चुके हैं।

 
रविवार शाम तक के मौजूद आंकड़ों के अनुसार मोदी को अब तक पॉजीटिव वोटिंग में 256792, जबकि निगेटिव में 266684 मत मिले हैं।

 
वहीं सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद को पॉजीटिव वोटिंग में 91632, जबकि निगेटिव में 98387 मत मिले हैं। इस तरह बशर नापसंद किए जाने वाले लोगांे में मोदी के बाद दूसरे नंबर की पोजीशन पर हैं।

लॉन्च हो रहा है नोकिया का जबर्दस्त तीन स्क्रीन वाला मोबाइल!

नोकिया के इस मोबाइल के बारे में कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं जिसके मुताबिक नोकिया इसमें मोबाइल में कई शानदार फीचर्स डालने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोकिया एस-40 मोबाइल में स्वाइप जेस्चर होगा जिस में तीन होमस्क्रीन होंगी।



पहली स्क्रीन पर एप्प होंगे जबकि दूसरी स्क्रीन पर शॉर्टकट्स और तीसरी पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप्प होंगे। इसको देखकर नोकिया एन-9 की याद आ जाती है जिसमें कुछ इसी तरह के फीचर्स थे। इन सब स्क्रीन को एक बाद एक स्वाइप करके देखा जा सकता है। मोबाइल की स्क्रीन पर लेफ्ट या राइट स्वाइप करने पर स्क्रीन अपने आप बदलती है।



वहीं अगर आप स्क्रीन को ऊपर से नीचे स्वाइप करने पर मिस्ड, डायल और रिसीव कॉल की डिटेल मिलेगी। नोकिया की सभी सुविधाएं आमतौर पर स्मार्टफोन पर होती हैं लेकिन इसकी पूरी जानकारी तो इसके लॉन्च होने के बाद ही मिल पाएगी।

मौत को गले लगाने से पहले मां ने लिखा एक दर्दनाक 'नोट'


गढ़शंकर. ससुरालियों से तंग आकर गढ़शंकर के अधीन आते गांव पारोवाल में एक विवाहिता ने छत के गार्डर के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। वह किराए के मकान में रहती थी। वहां से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

सुरिंदर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह सास-ननद से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रही है। उसने आगे लिखा है कि उसके ढाई साल के बेटे सोनू को नानके या दादके भेजने की बजाए अनाथ आश्रम में ही भेजा जाए। ससुराल पक्ष तो उसे दहेज के लिए परेशान करता था लेकिन उसने बच्चे को उसके नानके भेजे जाने से क्यों मना किया यह बात पुलिस को हजम नहीं हो रही है। मामले की जांच कर रहे एएसआई देसराज ने बताया कि फिलहाल बच्चे को उसके नाना-नानी के घर भेज दिया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

घटना की जानकारी रविवार को दोपहर बाद उस समय मिली जब उसके पड़ोसियों से उसे घर से बाहर निकलते नहीं देखा। गढ़शंकर पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर 24 वर्षीय मृतका सुरिंदर कौर उर्फ सुक्खी पत्नी राजिंदर सिंह की सास व ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक बिलगा (जालंधर) की रहने वाली सुरिंदर कौर की शादी पारोवाल के रहने वाले राजिंदर सिंह के साथ करीब तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद करीब सवा साल से राजिंदर सिंह दुबई में है। सुसाइड नोट के मुताबिक सास बिंदो पत्नी दौला राम व ननद मनजीत कौर दहेज को लेकर सुक्खी के साथ मारपीट करती थी। इस कारण वह काफी समय से अपने ससुराली घर को छोड़ गांव में ही अलग किराए के मकान में रह रही थी। सास व ननद की तरफ से परेशान करने की वजह से उसने शनिवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

घटना का खुलासा रविवार दोपहर बाद उस समय हुआ जब सुक्खी की मकान मालकिन ने देखा कि सुखी आज दिनभर घर से बाहर नहीं निकली है। जब वह लोगों के साथ सुखी के कमरे में गई तो देखा सुखी का शव गार्डर से लटक रहा था।

एसएचओ राजकुमार ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतका सुरिंदर कौर उर्फ सुक्खी ने साफ तौर पर लिखा है कि सास व ननद उसे परेशान करते थे, जिससे दुखी होकर वह खुदकुशी कर रही है। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद उसके मां-बाप को सौंप दिया है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सास व ननद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सास व अभी फरार हैं।

बेटी अनुष्का की शादी का लगन लेकर रेवाड़ी आएंगे लालू


चंडीगढ़. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव 18 अप्रैल को लगन लेकर रेवाड़ी आएंगे।

हरियाणा के बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे राव चिरंजीव के साथ लालू की बेटी अनुष्का की शादी 24 अप्रैल को होगी। कांग्रेस युवराज राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शादी समारोह में पहुंच सकते हैं।

यहां बन रही है देश की सबसे लंबी सुरंग..देखकर रह जाएंगे दंग!

पीर पंजाल पर्वत श्रेणी और पटनीटॉप हिल के बीच में इस सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। जून 2011 से इस सुरंग को बनाने में 1500 इंजीनियर, भूगर्भशास्त्री और मजदूर लगे हुए हैं। 2016 में जब यह सुंरग बनकर तैयार होगी तो जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी में कम से कम 50 किलोमीटर की कमी आ जाएगी। फिलहाल जम्मू से श्रीनगर पहुंचने में 10-11 घंटे लगते हैं जिसमें तकरीबन 1-2 घंटे कमी आने की उम्मीद है।



यह सुरंग दोनो ओर से खोदी जा रही है। कोझीगोंड-बनिहाल और चेनानी-नाशरी की ओर से एनएच-1 पर खुदाई जारी हैवी स्नोफॉल की वजह से अक्सर इस रोड को बंद करना पड़ता था लेकिन इस सुरंग के बनने के बाद यह बीते जमाने की बात हो जाएगी।

जज्बा ऐसा कि आंखें बंद थीं, पर चौके-छक्के बरसते रहे..

पटना। क्रिकेट पीच पर सिर्फ सूरदास थे पर बॉल बाउंड्री के पार ही नजर आ रहा था। यह नजारा रविवार को पटना के संजय गांधी स्टेडियम में दिखा। मैदान में नेत्रबाधितों की टीम आंखों पर पट्टी बांध कर फिल्डिंग कर रही थी।



पीच पर भी नेत्रहीन युवक हाथ में बल्ला थामे तैनात थे और बॉल की कमान भी ऐसे ही एक युवक के हाथ में थी। नेशनल एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड संस्था की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच अंतर्राष्ट्रीय मानक पर खेला गया। मैच में बिहार और झारखंड की टीम ने हिस्सा लिया।



राहुल को मैन ऑफ दी मैच का खिताब



मैन ऑफ दी मैच के साथ बेस्ट बैट्समैन का खिताब बिहार टीम के खिलाड़ी राहुल को मिला। इसके अतिरिक्त झारखंड टीम के त्रिलोचन को बेस्ट बॉलर और नितिन को बेस्ट फिल्डर का खिताब मिला।



छह विकेट से बिहार जीता



20 ओवर के मैच में बिहार टीम ने झारखंड को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतने के बाद झारखंड की टीम ने बैटिंग की। 20 ओवर में सभी विकेट खो कर 250 रन बनाए। जवाबी पारी में बिहार ने 15वें ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर 251 रन बना कर मैच जीत लिया।



हौसले से हासिल होगी मंजिल



नेत्रबाधितों के इस मैच का रोमांच ही था कि एनसीसी के मेजर जनरल राजपाल सिंह और विधान पार्षद गंगा प्रसाद उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। राजपाल सिंह ने कहा कि इंसान के हौसले बुलंद हो तो हर मुकाम हासिल कर सकता है। आंखें नहीं तो क्या जज्बा तो है जो इंसान को सफलता की चोटी पर पहुंचा सकता है।

Saturday, April 7, 2012

GAAR fear: PEs trying hard to shield exit gains from tax sword

MUMBAI: The hullabaloo over the anti-avoidance rule and tax on short-term stock gains has largely centred around foreign institutional investors (FIIs) for the immediate and visible impact they make on markets.

But the proposed changes in law are a bigger concern for the private equity (PE) club - the largest foreign direct investor group that predominantly puts money in unlisted shares of local companies.

With IPOs failing to take off in a dismal market and many PEs looking for exits, these investors are thinking of ways to protect their long-term profits from tax, which is as high as 20%. In this context, PEs are at a disadvantage over FIIs, who trade in listed securities and, therefore, do not have to pay tax on long-term capital gains.

Having invested nearly $20 billion in 2006 and 2007 in various closely-held Indian firms, several PEs are currently talking to possible buyers to sell their holdings.

Even though gains from these exits will be long-term in nature, PEs that fail to demonstrate "substantial presence" in Mauritius will have to pay tax on profits, as per the proposed General Anti-Avoidance Rule (GAAR) that will override the India-Mauritius tax treaty and target aggressive tax planning through smart financial structures.

"Several PE investors are re-examining their structures to be GAAR compliant. They are also exploring the possibility of establishing the structures in a jurisdiction where they can demonstrate substance better to comply with the GAAR provisions," said Punit Shah, partner (tax & regulatory services), KPMG.

Like FIIs, PEs route their investments through Mauritius. The fund they pool in from wealthy investors across the world is based in tax havens like Cayman or Jersey, but they invest into Indian firms through a special purpose vehicle formed in Mauritius.

"Shifting the fund pool from Cayman to Mauritius may have tax implications as it will be construed as share transfer of an entity that derives its value from India or Indian assets. But even if there is a way to take care of that, there is no guarantee that tax officials will approve it," said a PE firm's senior official refusing to be named. He said given the flexibility of operations and fund formation, Mauritius is the best location. "It will be ideal if we can meet GAAR conditions and continue to invest from Mauritius."

Indian Venture Capital Association President Mahendra Swaroop said it has requested the government to allow grandfathering of investments as on March 31. This, if allowed, would mean that GAAR will be applicable only on exits from investments made on and after April 1, 2012.

BlackBerry may further cut prices

MUMBAI: BlackBerry-maker Research in Motion (RIM) which recently cut prices of some of its smartphone devices expects the move to boost its sales by about 25-30% in a competitive Indian handset market. The Waterloo, Canadabased mobile handset maker, which is struggling to compete internationally with Apple's iPhone and the Android-based smartphones, considers India as one of focus markets where lowering prices will help it reach more customers.

Sunil Dutt, MD, RIM India, who took over the company just a few months back, said in an exclusive chat with TOI that more price cuts could not be ruled out as the brand gets the benefit of economies of scale through increased sales. However,leaders in the smartphone market - Samsung and Nokia - said they are not looking to slash prices and will instead focus on broadening their product portfolios.

"The objective is to reach out to more consumers and, therefore, make our devices affordable for both the consumer segment as well as for our enterprise customers," Dutt said.

RIM slashed prices of select models by up to 26% indicating a change in its India strategy. Analysts tracking the sector said that the average price of a BlackBerry smartphone stood at Rs 21,000, which is extremely steep compared to other brands in the market.

"The price cuts will give them volumes but it is unlikely to have any impact on market shares. There is room to further lower prices as well as broaden its portfolio specifically in the Rs 10,000-15,000 range and also in the sub-Rs 10,000 segment, which boasts of multiple domestic vendors such as Micromax, Karbonn and Lava, which have already launched low-cost smartphones in a bid to drive future demand as they attempt to move up the value chain from low-cost feature phones," said G Rajeev, senior market analyst, mobile devices &tablets, IDC India.

Samsung, the leader in the smartphone segment with 17 models in the market, has six devices in the sub-Rs 10,000, seven in the Rs 10,000-20,000 bracket with only four models above Rs 20,000. RIM's BlackBerry, on the other hand, has only one model - the hugely successful BlackBerry Curve model - in the sub-Rs 10,000 range.

According to the Framingham, Massachusettsbased market researcher IDC, the share for RIM in the Indian smartphone market stood at around of 10% in fourth quarter of 2011. Samsung led with 35% share while Finnish-handset brand Nokia had a market share of 31% for the October to December period last year. The smartphone market in India grew by 99% year-on-year in shipment terms to reach 3.39 million units for the fourth quarter. It is projected to grow by 54% during the period of 2012-2016.

RIM reported a fourth quarter loss of $125 million as it shipped 11.1 million units, down by 21% from the previous quarter. Dutt said the global worries did not impact the India operations, one of the best for the Canadian parent. "We are increasing our investment on the brand, distribution, products and on people here," Dutt said.

Facebook to list on Nasdaq, says report Email this article Print this article Share on Reditt Google Bookmarks Newsvine Live Bookmarks Technorati Yahoo Bookmarks Blogmarks Del.icio.us ApnaCircle The author has posted comments on this article

NEW YORK: Popular social networking site Facebook, which is slated to soon launch its initial public offering (IPO), has zeroed in on the Nasdaq Stock Exchange to list its shares, a media report said.

Billionaire Mark Zuckerberg-led Facebook has chosen the city-based Nasdaq over the New York Stock Exchange for its listing, the New York Times reported. The social network will list its shares under the ticker symbol 'FB' on Nasdaq, the newspaper quoted people with knowledge of the matter as saying.

The report said getting a company like Facebook to list on it is a "significant coup" for Nasdaq, which has been "embroiled in a battle with the New York Stock Exchange for the darlings of Silicon Valley" . LinkedIn and Pandora Media chose NYSE for listing even as technology giants like Apple and Google have preferred Nasdaq.

Nasscom creates health insurance plan for IT companies

BANGALORE: In what may be a first of its kind initiative by an industry body, Nasscom has created a health insurance plan in association with Oriental Insurance for the 2.5 million people industry. Insurance premiums come down when more people are part of a plan, and given the scale of the IT sector, Nasscom's TechieHealth Plan will bring down substantially the cost of providing insurance especially for small and medium businesses (SMBs).

Nasscom said over 200 companies have already committed to join the plan. The association's target is to bring 1,000 SMBs under the scheme in 15 months. "The scheme offers a 30% to 50% cost savings to companies with up to 100 employees. It will have a cover of up to Rs 3 lakh for employees and their spouses and children,'' said Sangeeta Gupta, senior V-P, Nasscom. There are different kinds of plans, and the cost of the plan for a 100-employee company would vary between Rs 1.5 lakh and Rs 9.5 lakh based on the plan.

The employees will not have to pay any premium unless they want to top up the plan for more benefits. Depending on the plan, three to seven family members will be covered. The plan is fairly comprehensive, covering even pre-existing ailments, maternity and new-borns. Insurance broking company Medimanage and third party administrator Mediassist will also be involved in implementing the scheme.

एक ऐसा गांव जहां कोई नहीं चाहता अपनी बेटी ब्याहना

भोपाल। एक अंधेरे गांव में बेटी ब्याहने को कोई तैयार नहीं है। इस वजह से कई युवक कुंआरे हैं और उनकी उम्र बढ़ती जा रही है। इक्का-दुक्का युवकों की शादी हुई तो कुछ दिनों बाद बहू गांव छोड़कर चली गईं। मजेदार बात तो यह है कि जब ग्रामीण बहू लेने जाते हैं तो वे कहती हैं कि बिजली आ जाए तो बता देना, हम खुद ब खुद चले आएंगे। अब गांव के लोग नेताओं से इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार कर रहे हैं।

यह तस्वीर है भोपाल से 40 किमी दूर मुरारी चोपड़ा गांव की। यहां देश की आजादी के बाद से सिर्फ 6 महीने के लिए बिजली आई। इस वजह से गांव में कोई नल-जल योजना शुरू नहीं हुई। पीएचई ने जो हैंडपंप लगाए थे, वे भी खराब हैं। गांव की महिलाओं को दूर-दराज खेतों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। बच्चों को पढ़ाई दिन में करनी पड़ती है, वरना रात को केवल लालटेन का उजाला ही होता है। यही नहीं, दूसरे गांव के लोग मुरारी चोपड़ा का नाम सुनते ही अपनी बेटियों के रिश्ते करने से इंकार कर देते हैं।

आलम यह है कि पूरे गांव में 15 से ज्यादा युवक विवाह की उम्र पार कर चुके हैं। जबकि करीब १क् से ज्यादा युवक और प्रौढ़ ऐसे हैं, जिनकी पत्नियां बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं होने से मायके चली गई हैं। यह स्थिति तब है, जब भाजपा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज यहां से सांसद हैं और विधायक पूर्व मुयमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

विधानसभा में २९ मार्च को मुद्दा उठा कि भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के करीब १क्-१५ गांव में बिजली काट दी गई है। डीबी स्टार ने इसकी वजह जानने के लिए पड़ताल की तो यह गांव सामने आया। इसके बाद मुलाकात हुई औबेदुल्लागंज के रवि यादव से, जिन्होंने गांव की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से चर्चा की थी।

15 साल पहले लगे थे खंभे

मुरारी चोपड़ा में 15 साल पहले बिजली विभाग ने खंभे लगाए थे। तब गांव वालों से कहा गया था कि मीटर के पैसे जमा कर दें। गांव वालों ने करीब १ लाख रुपए जमा कर दिए तो तार खिंच गए और बिजली चालू हो गई। लेकिन ज्यादा बिल आने की वजह से चंद महीनों में ही कट गई।

दहेज का सामान बंद पड़ा है कमरों में, कुतर रहे हैं चूहे

विवाह के बाद दहेज में मिलने वाला पूरा सामान कमरों में बंद पड़ा है और उसे चूहे कुतर रहे हैं। अब तो गांव वालों ने बिजली आने की उम्मीद ही छोड़ दी, इसलिए वे दहेज में सौर ऊर्जा की प्लेट मांगने लगे हैं। जो सामान मिला भी था तो उसे या तो गांव वालों ने बेच दिया या फिर वे कमरों में बंद हैं।

बिजली से निपटते हैं तो पानी कमर तोड़ देता है

मुरारी चोपड़ा में करीब 7 हैंडपंप लगे हैं, लेकिन इनमें से एक ही चालू है। इस वजह से गांव की महिलाएं दूर-दराज के खेतों में लगे ट्यूबवेल से पानी लाती हैं। अब तो स्थिति यह है कि घर में अगर दो-तीन महिला सदस्य हैं तो उनमें से एक केवल पानी भरने के लिए ही पूरे दिन तैनात रहती है।

कोशिशें तो बहुत कीं पर..

गांव के मुखिया शफीक पटेल का कहना है कि हमने तो खूब कोशिश की, कि अधिकारियों तक बात पहुंच जाए। कई आवेदन दिए। एक बार तो बस भरकर भोपाल भी गए और तमाम नेताओं से मिले, लेकिन सभी ने आश्वासन ही दिया। चुनाव में भी हर नेता ने हमको कोरे आश्वासन दिए, लेकिन बिजली नहीं आई। गांव में न तो पानी है न ही बिजली। स्थिति यह है कि हर घर का एक सदस्य दिनभर सिर्फ पानी ही भरता रहता है। महिलाओं की भी यही हालत है।

सीबीआई में बड़े पैमाने पर भर्ती, अब हो जाइए तैयार


जबलपुर। सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिन राजीव टंडन ने अपने जबलपुर दौरे के दौरान कहा है कि सीबीआई में कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी दूर करने के लिये बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही है। करीब दो हजार कर्मचारियों की भर्ती होना है। उन्होंने कैरव्ज स्थित कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में उम्मीद जताई है कि जबलपुर को करीब एक दर्जन कर्मचारी और अधिकारी इस नई भर्ती से मिलेंगे। सीबीआई को आधुनिक बनाने पर जोर देते हुए श्री टंडन ने कहा है कि सीबीआई के कार्यालयों को नये और आधुनिक इक्यूपमेंट से लैस करने का काम किया जा रहा है, ताकि इन्वेस्टीगेशन में और दक्षता हासिल हो सके।

नया भवन सुविधायुक्त - सीबीआई के विजय नगर स्थित निर्माणाधीन नये भवन में टेक्नीकल इंटरोगेशन रूम, रिकॉर्डिग रूम, हाई रिजुलेशन कैमरों से लैस करने के प्रस्ताव पर भी श्री टंडन ने सहमति व्यक्त की है। इस भवन में नया फर्नीचर और नये कम्प्यूटर तथा लैपटॉप भी उपलब्ध कराने क ी आवश्यकता पर बल दिया गया। यहां पर सर्व सुविधायुक्त कॉन्फ्रेंस रूम बनाने पर भी बल दिया गया। जबलपुर में सीबीआई के पास वाहनों की कमी दूर करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया है।

कभी बूढे नहीं होना चाहते???.... तो इस तरह खाएं चुकंदर

चुकंदर प्राकृतिक शुगर का स्त्रोत होता है। इसमें सोडियम पोटेशियम, फॉस्फोरस, क्लोरीन, आयोडीन, आयरन और अन्य महत्वपूर्ण विटामिन पाए जाते हैं। चुकंदर से खून बढ़ता है। इसके नियमित सेवन से थकान नहीं होती और इंसान बुढ़ापे में भी जवान बना रहता है। अधिक उम्र के लोगों के लिए: उम्र के साथ ऊर्जा व शक्ति कम होने लगती है, चुकंदर का सेवन अधिक उम्र वालों में भी ऊर्जा का संचार करता है। इसमें एंटीआक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो हमेशा जवान बनाएं रखते हैं, अधिक उम्र के लोगों में व्यायाम के दौरान अधिक आक्सीजन की आवश्यकता होती है।ऐसे मे व्यायाम से पूव भी चुकंदर का रस लें।

एनीमिया के लिए फायदेमंद- चुकंदर एनीमिया के उपचार में बहुत उपयोगी माना जाता है। यह शरीर में रक्त बनाने की प्रक्रिया में सहायक होता है। आयरन की प्रचुरता के कारण यह लाल रक्त कोशिकाओं को सक्रिय रखने की क्षमता को बढ़ा देता है। इसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता और घाव भरने की क्षमता भी बढ़ जाती है।

पाचन क्रिया- चुकंदर का जूस उल्टी, पीलिया, हैपेटाइटिस आदि के उपचार में लाभदायक होता है। इन बीमारियों में चुकंदर के जूस के साथ एक चमच नीबू का रस मिलाकर तरल भोजन के रूप में दिया जा सकता है। साथ ही गैसटिक व अल्सर के उपचार के दौरान नाश्ते से पहले एक गिलास चुकंदर के जूस में एक चमच शहद मिलाकर पीने से छुटकारा होता है।

कब्ज और बवासीर- - चुकंदर का नियमित सेवन करेंगे, तो कब्ज की शिकायत नहीं होगी। बवासीर के रोगियों के लिए भी यह काफी फायदेमंद होता है। रात में सोने से पहले एक गिलास या आधा गिलास जूस दवा का काम करता है।

रूप निखारेगा - रूसी हो जाए छूमंतर चुकंदर के रस (काढ़े) में थोड़ा-सा सिरका मिलाकर सिर में लगाएं। या फिर चुकंदर के पानी में अदरक के टुकड़े को भिगोकर रात में सिर की मालिश करें। सुबहबाल धो लें। रूसी से निजात मिलेगा।

त्वचा के लिए- चकुंदर की तासीर ठंडी होती है इसलिए यह त्वचा के लिए अच्छा है। सफेद चुकंदर को पानी में उबाल कर छान लें। इस पानी को मुहांसों, फोड़- फुंसियों और जलन पर लगाएं, फायदा होगा। त्वचा की रौनक खो गई हो, तो इसका जूस और सलाद का सेवन त्वचा निखारने में मदद करेगा।

ये हैं दुनिया के पांच सबसे ताकतवर देश

इन देशों की जीडीपी भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकतों में भारत का स्थान 10वां। भारत का सकल घरेलू उत्पाद 1843 अरब डॉलर है। आर्थिक महाशक्तियों के मामले में पहले स्थान पर हैं—

संयुक्त राज्य अमेरिका- यूएसए की जी़डीपी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है इसका आकार 15,060 अरब डॉलर है। अमेरिका दुनिया की प्रमुख
महाशक्ति के स्थान पर काफी समय से काबिज है।

चीन- एशिया के सबसे बड़े देश चीन ने हाल ही में जापान को पछाड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होने का गौरव हासिल किया है चीन की
जीडीपी 6,989 अरब डॉलर की है।

जापान- चीन का पड़ोसी देश जापान काफी समय तक दुनिया की दूसरी बड़ी आर्थिक ताकत रहा है। लेकिन अब यह तीसरे स्थान पर है जापान की सकल घरेलू उत्पाद 5,855 अरब डॉलर है।

जर्मनी- नॉमिनल जीडीपी के मामले में जर्मनी चौथा सबसे बड़ा राष्ट्र है। इसकी जी़डीपी का आकार 3,629 अरब डॉलर है।

फ्रांस- यह दूसरा यूरोपीय देश है जो टॉप फाइव आर्थिक ताकतों में जगह बनाए हुए है। फ्रांस की जी़डीपी 2808 अरब डॉलर की है।

बीटेक के छात्रों ने किया था महिला प्रोफेसर के साथ 'धोखा'

नई दिल्ली. तीन-चार हफ्ते पहले जेएनयू की एक महिला प्रोफेसर का आफिस से बैग चुराने के मामले में पुलिस ने बीटेक की पढ़ाई करने वाले दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। जबकि, इनकी एक साथी छात्रा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

दरअसल, सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस को यह कामयाबी मिली। दोनों उस समय सीसीटीवी कैमरे की कैद में आ गए जब वे चोरी किए हुए क्रेडिट कार्ड से लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में खरीददारी कर रहे थे। फुटेज में उनके साथ छात्रा भी दिखाई दे रही थी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह डीयू की छात्रा है।

जानकारी के मुताबिक गुड़गांव के नेशनल मीडिया सेंटर निवासी वैजयंती राघवन (55) जेएनयू में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। गत १४ मार्च को वह सुबह पौने ११ बजे यूनिवर्सिटी के ऑफिस कमरा नंबर 373 (स्कूल ऑफ लैग्वेज ल्रिटेचर एंड कल्चरल स्टडी) में अपना बैग छोड़कर बाहर मौजूद छात्रों को कुछ सूचना देने निकली थीं।

मगर 10 मिनट बाद जब वापस लौटीं तो उनकी सीट से बैग गायब था। तलाश करने पर जेएनयू के पुरुष शौचालय में उनका बैग मिला, लेकिन उसके अंदर रखी 600 रुपए की नगदी, यूनिवर्सिटी आईकार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य सामान गायब था।

कुछ ही देर बाद वैजयंती के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिससे सूचना मिली कि उनके आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से लाजपत नगर सेन्ट्रल मार्केट की पांच दुकानों में शापिंग की गई है। सूचना मिलते ही उन्होंने वसंत कुंज नार्थ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद, पुलिस ने उनके मोबाइल पर आए मैसेज को पढ़ा और सेन्ट्रल मार्केट स्थित उन दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जहां से खरीददारी करने का मैसेज मिला था। फुटेज में दो युवक और एक युवती प्रोफेसर के कार्ड से खरीददारी करते दिखे।

इसके बाद, पुलिस ने जेएनयू कैंपस में ही अपनी जांच केन्द्रित कर दी। फिर कई दिनों की जांच के बाद फुटेज में दिखने वाले भगत सिंह और शाश्वत बिस्वाल नामक दो युवकों को पकड़ लिया गया।

इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे कैंपस में हंगामा मच गया, क्योंकि चोरी के आरोप में पकड़े गए दोनों छात्र आईआईटी कैंपस में ही रहते हैं और किसी दूसरे संस्थान से बीटेक-दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।

पुलिस छात्रों के साथ फुटेज में दिखाई दे रही युवती की भी तलाश कर रही है। यह युवती डीयू की छात्रा बताई जा रही है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार दोनों युवकों के पिता आईआईटी कैंपस में अच्छे पदों पर हैं। इसके चलते ही दोनों छात्र आईआईटी कैंपस में रहते हैं।

ग्रामीणों ने यह क्या पकड़ लिया, अचरज में पड़ी पुलिस भी!

गुमला. झारखंड के नक्सल प्रभावित गुमला जिले के बांसजोर ओपी क्षेत्र के कोम्बाकेरा में गुरुवार को एक विशालकाय बज्रकीट घुस आया। करीब 7 फीट लंबे बज्रकीट को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे लेकर जलडेगा थाना पहुंच गए।

थाना प्रभारी अशोक राम भी इसे देख अचरज में पड़ गए। बाद में अशोक राम ने वन अधिकारियों को सूचना देकर थाने बुलाया और बज्रकीट को वनपाल लक्ष्मण साहू के हवाले कर दिया।

देर मत कीजिए...खतरे में हैं आपके बच्चों का जीवन!

नई दिल्ली. यूपी के स्कूलों में जंक फूड बैन किए जाने पर उत्साहित संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) दूसरे राज्यों में भी पाबंदी की हिमायती है। जंक फूड पर हाल ही में आई रिपोर्ट का हवाला देते हुए सीएसई ने कहा कि सभी राज्यों के स्कूलों में इस पर पाबंदी लगनी चाहिए।

सीएसई के डिप्टी डायरेक्टर चंद्र भूषण ने दैनिक भास्कर को बताया कि पहले भी स्कूलों में जंक फूड पर पाबंदी लगाने के बारे में राज्यों को चिट्ठी लिखी जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर जंक फूड में ट्रांस फैट, नमक और शुगर की मात्रा अधिक होती है।

ये मोटापे, डायबिटीज और दूसरी बड़ी गैर संक्रामक बीमारियों को न्यौता देते हैं। साल 2005 में देश में होने वाली कुल मौतों में 50 प्रतिशत मौत गैर संक्रामक रोगों की वजह से हुई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2030 तक दो तिहाई भारतीय इसकी चपेट में होंगे।

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने सभी स्कूलों को स्कूल परिसर में और इसके बाहर जंक फूड पर पाबंदी लगाने को कहा है। इसके तहत यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को इस बाबत पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं।

जूनियर पठान की दबंगई, केकेआर के गेंदबाज से की धक्का-मुक्की!


खेल डेस्क. चोट के बाद प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी कर रहे इरफान पठान ने बल्ले से जलवा दिखाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 42 रन की आतिशी पारी खेलकर केकेआर को धूल चटाई। इसी पारी के दौरान इरफान का पठानी रूप भी देखने को मिला।

हुआ कुछ यूं, दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी के अंतिम ओवरों में मैच रोचक हो गया था। उस समय दोनों टीमों के पास जीत दर्ज करने का मौका था।

पठान मैक्सवेल के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। 10वें ओवर में एक रन लेने के दौरान केकेआर का गेंदबाज इरफान के रास्ते में आ गया। इरफान को इस बात पर बड़ा गुस्सा आया और उन्होंने गेंदबाज को धक्का देते हुए रास्ते से हटने को कहा।

इरफान के चेहरे पर टेंशन साफ देखी जा सकती थी। पठान ने अपनी 42 रन की पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए।

दुनिया में सबसे ज्यादा कच्चा तेल इस देश के पास है

इस देश में पानी नहीं बल्कि कच्चे तेल की नदियां बहती है कच्चा तेल दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को चलाता है इसकी कीमतों से दुनियाभर में देशों को फर्क पड़ता है जिन देशों के पास तेल के बड़े भंडार है उनकी कमाई भी कई गुना बढ़ गई है। इसलिए जिस देश के पास तेल का जितना भंडार है, वह उतना ही अमीर है।



दुनिया में तेल का कुल 1.35 खरब बैरल का भंडार है। इसका लगभग 20 प्रतिशत यानी 260 अरब बैरल अकेले सऊदी अरब के पास है। इसलिए यह अरब देश दुनिया के सबसे दौलतमंद देशों में माना जाता है।



सऊदी अरब हर साल 98 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन करता है इसमें 24 लाख बैरल तेल का उपभोग वह स्वंय करता है शेष वह एक्सपोर्ट करता है जाहिर है कि इससे उसकी कमाई अरबों डॉलर में होती है। तेल उत्पादन करने वाले शीर्ष देशोंमें चीन और अमेरिका भी है।

अगर चाहिए कंफर्म बर्थ, तो इन ट्रेनों में करें सफर

बिलासपुर. अगर आप अप्रैल, मई में सफर करने वाले हैं तो नियमित ट्रेनों के बजाय स्पेशल ट्रेन में टिकट कराएं। दरअसल, जानकारी के अभाव में लोग नियमित ट्रेनों लंबी वेटिंग के साथ सफर कर रहे हैं, जबकि समर स्पेशल ट्रेन खाली चल रही है। 7 अप्रैल को दुर्ग से रवाना होने वाली जयपुर स्पेशल का स्लीपर क्लास जहां आधे से ज्यादा खाली है, वहीं नियमित दुर्ग-जयपुर साप्ताहिक में मई तक वेटिंग की स्थिति है। यही हाल साउथ बिहार और बिलासपुर-पटना स्पेशल का है।


रेलवे का पीक सीजन शुरू हो चुका है। अब किसी भी ट्रेन में अप्रैल से जून तक कंफर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो गया है। गीतांजलि, आजाद हिंद, उत्कल, साउथ बिहार, संपर्क क्रांति, दुर्ग-जयपुर, मेल जैसे लोकप्रिय ट्रेनों में नो-रुम की स्थिति निर्मित हो रही है। रेल प्रशासन ने इसी समस्या को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। समर स्पेशल से मुंबई, हावड़ा, जयपुर और पटना की ओर जाना आसान हो गया है।


अप्रैल से जून के बीच संतरागाछी से एलटीटी (मुंबई), संतरागाछी-दुर्ग, जयपुर-दुर्ग और बिलासपुर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल की सुविधा मिलेगी। आम यात्रियों को समर स्पेशल की जानकारी नहीं है, संभवत: यही कारण है कि लोग नियमित, साप्ताहिक ट्रेनों में वेटिंग टिकट के साथ सफर कर रहे हैं। इसे दुर्ग-जयपुर समर स्पेशल और नियमित साप्ताहिक एक्सप्रेस की स्थिति से समझा जा सकता है। दुर्ग से जयपुर के बीच चलने वाली नियमित साप्ताहिक एक्सप्रेस 18208 में पैर रखने की जगह नहीं है।


9 अप्रैल को छूटने वाली ट्रेन मार्च में ही पैक हो गई थी। इस बीच 7 अप्रैल को दुर्ग-जयपुर (09718) समर स्पेशल की सुविधा है। इस ट्रेन में आधे से ज्यादा बर्थ खाली हैं। स्लीपर में ही 374 बर्थ उपलब्ध हैं। इसी तरह पटना जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस में नो-रूम की स्थिति बन रही है, जबकि बिलासपुर-पटना आरएसी की स्थिति है। ऐसे में कहा जा सकता है कि नियमित ट्रेनों के बजाय समर स्पेशल का सफर आरामदायक होगा।

डॉक्टरों के कर दिया कमाल, भारत में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली. गिडोन का किडनी ट्रांसप्लांटेशन डॉक्टर्स के लिए एक बड़ी चुनौती था। क्रिश्चियन धर्म के एक पंथ जीवो विटनेस के कुछ सदस्यों ने डॉक्टरों से सपंर्क किया। उन्हें बताया कि धार्मिक कारणों की वजह से ब्लड ट्रांसफ्यूजन (रक्ताधान) संभव नहीं है। इसीलिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी स्वीकार नहीं है।

इसीलिए रक्त का नुकसान हुए बिना यह सर्जरी होना थी। पेशेंट का हीमोग्लोबीन काउंट ४.२ से करीब ३० प्रतिशत कम था। इसका अर्थ यह कि किसी भी ऑपेरशन संबंधी प्रक्रिया के लिए ऐनेस्थीसिया देना भी संभव नहीं था।

इस केस में डोनर और रेसिपियन्ट दोनों की ही जिंदगी खतरे में थी। एक छोटी सी गलती किसी पर भी भारी पड़ सकती थी। मूलचंद रीनल केयर और डायलिसिस के सीनियर कंसल्टेंट एवं नेफ्रोलजी और ट्रांसप्लांट एडवाइजर, नई दिल्ली के डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि उनके धार्मिक मूल्यों का सम्मान करने के साथ ही हम उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुरक्षा भी देना चाहते थे।

ट्रांसप्लांट के बाद दोनों ही स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं। इस सर्जरी में डॉ. कुमार के साथ सीनियर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. एचएस भटयाल, सीनियर कंसल्टेंट, एनेस्थीसिया डॉ. लांगर भी साथ थे। सभी बड़ी सर्जरी जैसे किडनी, हार्ट, या ब्रैन संबंधी ऑपरेशन में रक्ताधान की बहुत जरूरत पड़ती है। इन सर्जरी में रक्त एक महत्वपूर्ण घटक होता है। इस चुनौती को डॉक्टरों ने बड़ी सफाई के साथ पूरा किया।

कैसे कम करते हैं ब्लड लॉस

-छुरी की बजाय लेकार का प्रयोग

-बोन मैरो को ज्यादा रेड ब्लड सेल उत्पादन के लिए प्रेरित करके।

-सर्जरी के दौरान वॉल्युम एक्सपान्डर की मदद से मरीज के रक्त को ही संचरित करके।

-सर्जरी के दौरान स्किन मॉनिटर की मदद से ऑक्सीजन स्तर की ट्रैकिंग।

-एरगोन बीम कॉग्युलेटर से ब्लड क्लॉटिंग की स्पीड बढ़ाकर।

-इन्ट्राऑपरेटिव एनेस्थीसिया की मदद से सर्जरी के समय ब्लड प्रेशर कम करना, ब्लीडिंग कम करना।

-सेलसेवर द्वारा मरीज के ब्लड को कलेक्ट, रिसर्कुलेट और रिएडमिनिस्ट्रेट करके।

इन तस्वीरों को देखने के बाद मुंह से निकलेगा WOW!

कल्पना के उड़ान की कोई सीमा नहीं होती है। कुछ लोग अपनी कल्पना में कुछ भी कर व बनाते हैं लेकिन कई लोग अपनी कल्पनाओं को साकार भी कर देते हैं। कुछ फोटोग्राफर भी अपनी कल्पनाओं के घोड़े को खूब दौड़ाते हैं और इन्हें उनकी तस्वीरों में देखा भी जा सकता है। आपके सामने दैनिकभास्करडॉटकॉम कुछ ऐसी ही तस्वीरें ला रहा है जिन्हें देखकर आपको सहसा विश्वास नहीं होगा कि ये असली तस्वीरें हैं। कुछ लोग तो यह भी मान लेंगे कि य तस्वीरें तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बनाईं गईं हैं।

Friday, April 6, 2012

Sounds of silence

High quality global journalism requires investment. Please share this article with others using the link below, do not cut & paste the article. See our Ts&Cs and Copyright Policy for more detail. Email ftsales.support@ft.com to buy additional rights. http://blogs.ft.com/tech-blog/#ixzz1rHjN0EC3 Noise-cancelling headphones enable consumers to listen to music without the annoyance of background noise such as the drone of traffic on a busy road or the whine of aircraft engines. The three headphones featured here are the latest entrants in an increasingly crowded market for sophisticated noise-cancelling headphones that satisfy audio enthusiasts.

Google to benefit from Taiwan-China link?

High quality global journalism requires investment. Please share this article with others using the link below, do not cut & paste the article. See our Ts&Cs and Copyright Policy for more detail. Email ftsales.support@ft.com to buy additional rights. http://blogs.ft.com/tech-blog/#ixzz1rHisqSFR

Could Google become one of the beneficiaries of improving ties between Taiwan and China?
The US internet company on Tuesday began construction of its own data center in central Taiwan, one of three that it is building in Asia, after Hong Kong and Singapore. The groundbreaking comes just a week after the Taiwan government approved the construction of the first-ever undersea cable directly linking China and Taiwan.

Jeweller's strike: 10 things you need to know

New Delhi:  As the strike by jewellers across the country enters its 21st day today, a delegation of their representatives will meet Congress president Sonia Gandhi in New Delhi this morning. They are protesting against a steep hike in import duty on gold, and an excise duty hike on unbranded jewellery announced in the Union Budget last month.  The strike has resulted in a revenue loss of Rs. 20,000 crore already, say jewelers. They say they will continue to be on strike till the duty hikes are rolled back.

Here are 10 facts on what is robbing gold of its glitter in India these days:
1) Jewellers across the country have joined the strike, now 21 days old. In sheer numbers, that is 3.5 million people directly employed by the industry.

2) Today a delegation will also meet Pranab Mukherjee. RJD chief Lalu Prasad Yadav has championed their cause; he met Mr Mukherjee and said the minister had promised "positive" action soon.

3) Last month, Mr. Mukherjee said he would consider their demand to roll back the excise duty, but made it clear that he would not consider reducing the import duty on gold and platinum.

4) The jewellers insist they want a complete rollback; they have called for big rallies - on April 7 in Mumbai and on April 11 at the Ram Lila Maidan in New Delhi.

5) In Kolkata, jewellers have threatened to go on a hunger strike on Saturday, April 7, in protest against the duty hikes.

6) Gold prices, which have been climbing for years, plunged on Wednesday to $1,614 per ounce (Rs. 81,603 an ounce, at current rates: 1 ounce = 28.34 grams), their lowest level in three months, but recovered on Thursday to $1622.30 an ounce (Rs82023 an ounce). The price of gold has declined 15 per cent since September, when it hit a peak of $1,907. It had more than doubled since the financial crisis three years earlier.

7) No change in the proposed duty structure is possible until the Finance Bill is tabled in Parliament; that is likely to happen on May 7.

8) For those who came in late, the Union Budget proposed that import duty on gold be doubled to 4% and also imposed a 0.3% excise duty on unbranded jewellery, which forms the bulk of purchase in India. The move was aimed at reducing imports, thus trimming the current account deficit.

9) The jewellers claim that the agitation has caused the industry a revenue loss of about Rs. 20,000 crore; and that the government has had direct revenue loss of Rs. 700 crore from Customs Duty.

10) The Budget proposals would have a severe impact on the Rs. 10.11 lakh crore a year jewellery industry in the country. Experts say they could cut India's gold imports by a third to 655 tonnes, and push it to second place as the largest importer of the yellow metal, after China.

Nokia’s Lumia 900 needs to succeed

High quality global journalism requires investment. Please share this article with others using the link below, do not cut & paste the article. See our Ts&Cs and Copyright Policy for more detail. Email ftsales.support@ft.com to buy additional rights. http://blogs.ft.com/tech-blog/#ixzz1rHi2vafL Nokia’s Windows Phone-powered Lumia 900, available today in the US from AT&T, has broad shoulders – which is fortunate because Nokia, Microsoft and AT&T all need this new handset to be a big success. The Lumia 900 runs on AT&T’s expanding LTE network and boasts a distinctive unibody design with curved side edges, a big 4.3 inch screen and an 8 megapixel digital camera sensor but despite these high-end specs, costs only $99.

आईआईटी की चाह रखने वालों के लिए बेहद गंभीर है यह मामला!

नई दिल्ली. रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने के बाद आईआईटी में प्रवेश नहीं लेने वाले बाद में प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक छात्र की याचिका नामंजूर करते हुए यह व्यवस्था दी। प्रतीक रोहिल्ला नामक छात्र ने आठ अप्रैल को होने वाली आईआईटी-जेईई 2012 में शामिल होने की अनुमति को लेकर याचिका दायर की थी।

इस पर कोर्ट ने कहा कि एडमिशन लेने के बाद सीट छोड़ने की वजह से संस्थान को वित्तीय नुकसान हुआ है। जस्टिस कोहली ने कहा, ‘मामला सिर्फ एक साल का नहीं है। यह सीट अब पूरे पांच साल खाली रहेगी। इस प्रतिष्ठित कोर्स की प्रत्येक सीट बेशकीमती है। किसी को भी इस तरह इसे खराब नहीं करने दिया जा सकता।’

यह है नियम: आईआईटी-जेईई 2012 के ब्रॉशर के नियम 3.5 में पात्रता शर्तो को स्पष्ट किया गया है। इसके अनुसार एडमिशन ले चुके या रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर चुके उम्मीदवार आईआईटी-जेईई 2012 में शामिल होने के पात्र नहीं हैं। यह मायने नहीं रखता कि उन्होंने कोर्स जारी रखा या नहीं।

यह नियम सभी आईआईटी, आईटी-बीएचयू (इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) वाराणसी और आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइनिंग) धनबाद के लिए लागू हैं।

यह है सबक: - आईआईटी-जेईई में सफल रहने के बाद किसी संस्थान में पसंदीदा विषय न मिल रहा हो तो रजिस्ट्रेशन फीस जमा न करें।

- यदि रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दी है तो कोर्स को जारी रखें। वरना अगले साल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे।

यह है मामला

प्रतीक रोहिल्ला ने 2011 में आईआईटी-मद्रास में इंजीनियरिंग डिजाइन के पांच वर्षीय एम-टेक डिग्री कोर्स में दाखिला लिया था। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर उन्हें सफलता मिली थी। उन्होंने रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में बीस हजार रुपए जमा कराए।

बाद में आईआईटी-मद्रास में जाकर कक्षा में शामिल नहीं हुए। प्रतीक ने इस साल सामान्य श्रेणी से प्रवेश परीक्षा का फार्म भरा था। आईआईटी दिल्ली ने 17 मार्च को उन्हें सूचित किया कि वे अपात्र हैं। उनका आवेदन रद्द किया जाता है। उन्होंने इसी को चुनौती दी थी।

कुदरत ने छीने दोनों हाथ, बुलंद हौसलों ने पहुंचाया शिखर पर

जयपुर.फुटबाल के दीवाने नन्हें समीर के दनदनाते शॉट से बॉल जा फंसी मैदान के पास ही लगे ट्रांसफॉर्मर में। न आव देखा, न ताव और चले गए बॉल निकालने। शॉर्ट सर्किट से जोर का धमाका हुआ। नौ साल के समीर की दोनों भुजाएं चंद पलों में लटककर रह गईं।

जिंदगी से लंबी जंग के बाद वे तो बच गए, लेकिन उनके दोनों हाथ कट गए। बेहतरीन खिलाड़ी बनने का ख्वाब भले ही टूट गया हो, लेकिन बुलंद हौसलों से वे आज शिखर तक जा पहुंचे। हार और नामुमकिन जैसे शब्द डिक्शनरी में जगह नहीं बना सके। 52 वर्षीय समीर घोष इस समय वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर हैं।

सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस के सम्मेलन में भाग लेने जयपुर आए समीर को हर शख्स बस निहारता रह गया। मंच पर बैंकिंग सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञ एक के बाद एक टॉपिक पर चर्चा करते रहे और समीर दिनभर दाएं पैर की उंगलियों में पैन दबाए तेजी से लिखते रहे। उनका पैन इस कदर चल रहा था जैसे किसी इम्तिहान में आखिरी दौर का वक्त बचा हो। चेहरे पर देखने लायक रौनक। जब छोटा ब्रेक मिला तो उन्होंने मामूली से अनुरोध पर बयां कर दी दिल दहला देने वाली कहानी।

बकौल समीर 9 साल की उम्र में हाथ खोने के बावजूद वे स्कूली स्तर तक अपनी टीम के फुटबाल कप्तान रहे। मन में बस एक ही जज्बा हरदम रहा कि मैं वह सब-कुछ कर सकता हूं जो एक आम इंसान नहीं। परिवार का साथ रहा, बस एक के बाद एक सफलता मिलती रही। जिंदगी में नैराश्य धीरे-धीरे इस कदर खत्म हो गया कि यकीन नहीं होता कि यह वही समीर है, जिसके दोनों हाथ नहीं हैं। हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली भाषा पैरों से लिखने में उनकी महारथ देखते ही बनती है।

वे पैर की उंगलियों में फंसाकर तेजी से पन्ने पलटते हैं और उसी तेजी से पेन की रिफिल भी। कुछ गलत होने पर उसी फुर्ती से क्रॉस भी लगाते हैं।

बिलासपुर के रविशंकर विश्वविद्यालय से डिग्री लेने के बाद वे टाटा सोश्यल साइंस इंस्टीट्यूट मुंबई में रहे। बाद में लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पॉलिसी स्टडीज की शिक्षा ली। घोष बताते हैं, सब-कुछ इसी जिंदगी में होना है, बस ईमानदारी से लगे रहिए। वे विश्व बैंक में एडवाइजर के साथ निशक्तजनों से जुड़े मुद्दों पर भी काम कर रहे हैं। वे चाहते हैं, एक ऐसा सिस्टम तैयार हो जिसमें निशक्त होने के बावजूद इंसान किसी तरह हीनभावना से ग्रस्त न हो।

सरकारों को लगातार इसमें अपनी भूमिका निभाए रखनी होगी। समीर के पास ही बैठीं जमशेदपुर की उनकी महिला मित्र सुलेखा बताती हैं, समीर जिंदादिल हैं। वे दूसरों की कमियां नहीं, उसकी खूबियां तलाशकर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। कभी निराश न होना, उनकी सबसे बड़ी खूबी है। समीर को पत्नी और दो बेटों का साथ है। वे अपने पैरों पर इस कदर खड़े हो चले हैं कि आज यहां-कल वहां होने के बावजूद उन्हें किसी के साथ की जरूरत महसूस नहीं होती। अपने लक्ष्य के बारे में वे मुस्कुराते हुए कहते हैं, बस चलते रहिए, चलते रहिए।

रिजर्वेशन करवाना होगा और आसान, कैमरे में कैद होंगे दलाल

भोपाल। भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन ऑफिस में दलालों पर नकेल लगाने के लिए जल्द ही बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा। इससे रिजर्वेशन कराने यहां पहुंचने वालों के लिए अपने अंगूठे का निशान दर्ज कराना जरूरी हो जाएगा। साथ ही स्टेशनों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जो इन बिचौलियों पर नजर रखेंगे। यदि किसी शख्स की सूरत बार-बार कैमरे में कैद होती है तो रिकॉर्ड फुटेज के आधार पर उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है। सिस्टम लगने में तीन महीने से ज्यादा का समय लगेगा।

हबीबगंज स्टेशन पर कैमरे सहित लगाई जाने वाली बायोमेट्रिक तकनीक के उपयोग से रिजर्वेशन करवाने वाले के अंगूठे का निशान कम्प्यूटर में पहुंच जाएगा। वहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन पर शुरू होने वाले इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम (एकीकृत सुरक्षा व्यवस्था) के तहत लगने वाले कैमरों से दलालों पर नजर रखी जाएगी। डीआरएम घनश्याम सिंह के अनुसार सिस्टम का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जो लंबी लाइन में लगते हैं, लेकिन उन्हें कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिल पाता।

सबसे पहले हबीबगंज स्टेशन पर बायो मीट्रिक तकनीक वाला टोकन सिस्टम लगाया जाएगा। इसकी खासियत यह होगी कि जिस व्यक्ति को अपना रिजर्वेशन करवाना है, उसे सबसे पहले अपने अंगूठे का निशान वहां लगाई जाने वाले बायोमेट्रिक डिवाइस पर दर्ज करना होगा।

वह निशान रिजर्वेशन ऑफिस में मौजूद सभी कम्प्यूटर टर्मिनल पर पहुंच जाएगा। इसके बाद यात्री को अपना रिजर्वेशन फार्म विंडो पर जमा करना होगा। फार्म जमा करने के बाद यात्री को कागज पर इलेक्ट्रॉनिक कोड डला टोकन मिलेगा।

फिर मिलेगा रिजर्व टिकट: टोकन पर लिखा नंबर रिजर्वेशन विंडो तथा वहां लगे स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। इसमें यात्री को सूचना मिलेगी कि उसे किस नंबर की विंडो से अपना रिजर्वेशन टिकट लेना होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां आरामदायक कुर्सियां भी रहेंगी।

ये होगा असर

- आम यात्रियों को आसानी से रिजर्व टिकट मिल सकेगा।

- कैमरे लगने के कारण सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी।

- रेलकर्मियों पर भी नजर रखना आसान रहेगा।

जब एक सरकारी नौकर ने नेता जी को जड़ दिया जोर का चांटा!

नागपुर. रामनगर चौक के पास अतिक्रमण तोड़ू दस्ते का जमकर विरोध हुआ। गुरुवार की दोपहर उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे मनपा आयुक्त संजीव जायस्वाल ने एक व्यापारी नेता को हाथ मार दिया।
व्यापारी नेता के समर्थन में बड़ी संख्या में व्यापारी जमा हुए। विरोध व तनाव की स्थिति को देखते हुए मनपा आयुक्त कार्रवाई को अधूरी छोड़कर लौट आए।
पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस दल भौंचक रहा। शिकायत थाने तक पहुंची, लेकिन उच्च स्तर से दखल अंदाजी के चलते डायरी में दर्ज नहीं हो पायी। मनपा आयुक्त ने कहा है कि व्यापारी ने विरोध तो किया, लेकिन तनाव की स्थिति नहीं बनी। ‘अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई’ का इस तरह विरोध होते रहता है। अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने का आदेश न्यायालय ने दिया है। गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई का छठवां दिन था। इसके पूर्व, मनपा प्रशासन ने सेंट्रल एवेन्यू के अलावा काटन मार्केट, धंतोल व सीताबडऱ्ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की।
विरोध की संभावना को देखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. अंकुश धनविजय, मनपा आयुक्त संजीव जायस्वाल ‘अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई’ का नेतृत्व कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल तोड़ू कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहता है।
गुरुवार को धरमपेठ जोन के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 125 अतिक्रमण हटाए गए। गोकुलपेठ बाजार परिसर, गोकुलपेठ बाजार मुख्य मार्ग व रामनगर की ओर जानेवाले मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। किराना, हार्डवेयर, जेराक्स के अलावा फुटपाथ से लगी उन दुकानों के भी अतिक्रमण हटाए गए, जहां अवैध निर्माण कार्य किया गया था।
बताया जाता है कि रामनगर चौक के पास एक कूलर दुकान से सामान जब्त किये जाने के दौरान तनाव हुआ। गोकुलपेठ व्यापारी संगठन के कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के बारे में मनपा आयुक्त से कुछ पूछताछ की तो आयुक्त ने उन्हें वहां से तुरंत बाहर जाने के लिए कहा।
व्यापारी ने आयुक्त के व्यवहार का विरोध जताया, तो उसे आयुक्त ने कथित तौर से थप्पड़ मार दिया। कुछ देर में ही वहां व्यापारी के समर्थन में लोग जमा हो गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए मनपा आयुक्त अपनी कार में सवार होकर घटनास्थल से लौट गए।
वहां मौजूद कुछ अधिकारियों को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। अधिकारियों में रवींद्र कुंभारे, जी.डी जांभुलकर, राहुल वारके, महेश मोरोणो, दिलीप जामगड़े, मारोती निनावे शामिल थे। घटना को लेकर कुछ व्यापारी अंबाझरी थाने में पहुंचे। मनपा आयुक्त के विरुद्घ शिकायत भी दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हो पाया।
मारपीट नहीं : जैस्वाल
व्यापारी से मारपीट नहीं की गई। कार्रवाई के दौरान व्यवधान को रोकने के लिए सख्त भूमिका जरूर अपनानी पड़ी। कार्रवाई जारी रहेगी। - संजीव जैस्वाल, मनपा आयुक्त
पुलिस की भूमिका अशोभनीय
मनपा आयुक्त का व्यवहार अकल्पनीय था। उन्होंने अपने पद की गरिमा का ध्यान नहीं रखा। पुलिस की भूमिका भी अशोभनीय है। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। थाने में भी सहयोग नहीं मिला। - प्रमोद अग्रवाल, शिकायतकर्ता व्यापारी
न्यायालय जाएंगे
मनपा आयुक्त के विरुद्घ न्यायालय जाएंगे। प्रमोद अग्रवाल के साथ हुए व्यवहार से समाज के लोग भी संतप्त है। घटना निंदनीय है। - ओ. पी. सिंह, व्यापारी नेता
थाने में समझाइश
बताया जाता है कि अंबाझरी थाने में इस मामले को दबाने के लिए आधिकारिक स्तर पर समझाइश का दौर चला। अपर आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान लिये।
व्यापारियों ने मनपा आयुक्त के विरुद्घ प्रकरण दर्ज करने की मांग की, तो मनपा की ओर से भी व्यापारियों के विरुद्घ शिकायत दी गई। बाद में उपायुक्त कणसे ने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की। व्यापारी संगठन की ओर इस मामले को लेकर न्यायालय में जाने की तैयारी व्यक्त की गई है।