Friday, July 1, 2011

वाह चौधरी जी आपने तो कमाल ही कर दिया...!



नवसारी।आज जब गैस और कैरोसिन जैसे घरेलू ईंधन की कीमतें आसमान पर पहुंच रही हों, तब आपको मालूम चले कि मोबाइल का चार्जर आपके घरेलू ईंधन का 75 प्रतिशत खर्च कम कर सकता है तो इसे आप क्या कहेंगे? जी हां, ऐसा ही कुछ गजब का करनामा कर दिखाया है गुजरात के नवसारी में रहने वाले शंकरभाई चौधरी ने।
शंकरभाई ने एक ऐसा चूल्हा बनाया है जो मोबाइल चार्जर से जल उठता है और इससे उनके घर की 75 प्रतिशत ईंधन की बचत होने लगी है। इस चूल्हे को बनाने के लिए शंकरभाई ने घर के उपयोग में आने वाली वस्तुओं का उपयोग किया है। जैसे कि ऑयल के एक डिब्बे में एक मोटर फिट कर उसके साथ क्वॉइल लगा दी है और इस मोटर का कनेक्शन मोबाइल चार्जर से है। चार्जर के द्वारा थोड़ी सी ही बिजली में यह मोटर चलने लगती है और क्वाइल धधक उठती है।
आपको बता दें कि इन दिनों शंकरभाई द्वारा बनाए गए इस चूल्हे की डिमांड काफी बढ़ गई है और उनके पास ऑर्डरों की लाइन लगी हुई है। शंकरभाई का इस बारे में कहना है कि इस चूल्हे से ईंधन की बचत तो होती ही है साथ ही बिजली की खपत भी बहुत कम होती है। तो है न ये कमाल का आविष्कार!

No comments:

Post a Comment