यहां पर एक अजगर को देखने के बाद लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि यह कैसे हो सकता है, यह तो चमत्कार से कम नहीं है..यह अजगर ही है या कुछ और...ऐसी तमाम तरह की बातें इसे देखने के बाद लोगों के मुंह से निकल रही हैं।
दक्षिण जर्मनी में अभी हाल ही में एक अजगर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। इस अजगर में खास बात यह है कि इसके एक नहीं दो सिर हैं। रॉयल पायथन प्रजाति के इस अजगर का जन्म जर्मनी के विलेनगन-शेवेनिंग में हुआ।
इस संबंध में स्नेक ब्रीडर स्टीफन ब्रोग्हमरे ने बताया कि एक साल का यह रॉयल पायथन मौजूदा समय में 20 इंच लंबा है। साथ ही यह दुनिया में ऐसा दूसरा अजगर है जो दो सिर के साथ पैदा हुआ है। वैसे इस प्रकार के अजगर अफ्रीका में पाए जाते हैं। यह अजगर 4 फिट तक लंबा हो सकता है और समय आने पर गेंद की तरह आकार बनाकर अपनी हिफाजत भी करता है।
No comments:
Post a Comment