Monday, July 4, 2011

2015 में जेब से गायब हो जाएगा पर्स


लंदन.अमेरिका में कभी लैदर के वॉलेट चला करते थे। साल 2015 में कुछ ऐसी ही बातें करते नजर आएंगे लोग। एक ई-पेमेंट कंपनी का दावा है कि अगले चार साल में वॉलेट की जगह डिजिटल करेंसी ले लेगी, कम से कम अमेरिका में तो यही होगा।

स्थानीय स्टोर से लेकर वॉलमार्ट तक, सभी जगह डिजिटल करेंसी स्वीकार की जाएगी। टेलीग्राफ में कैलिफोर्निया की कंपनी पे पाल के प्रेसिडेंट स्कॉट थॉमसन के हवाले से छपी खबर के मुताबिक वह दिन दूर नहीं जब जेब में पर्स नहीं होंगे।। लोग ऑनलाइन या फोन के जरिए पेमेंट किया करेंगे। पारंपरिक पेमेंट के तरीके बातों में रह जाएंगे।

No comments:

Post a Comment