गाजियाबाद. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए रणजी मुकाबले में
उत्तर प्रदेश की टीम ने दिल्ली पर धमाकेदार 6 विकेट की जीत दर्ज की। यूपी
के सभी खिलाड़ी इस जीत से बेहद खुश थे, लेकिन उनके कप्तान सुरेश रैना के मन
में अलग हलचल चल रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में सेलेक्ट नहीं
होने से उनका दिल टूट गया था।
एक कहावत है, आप फेल हो जाओ तो बुरा लगता है, लेकिन यदि आपका दोस्त
अच्छे नंबरों से पास हो जाए तो और भी दुख होता है। कुछ दिन पहले तक अपने
दोस्त युवराज सिंह की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर रैना बहुत खुश नजर आ
रहे थे, लेकिन टेस्ट टीम के ऐलान के बाद यह खुशी कहीं काफूर सी हो गई।
रैना चाहे अपने दुख को शब्दों में जाहिर करें या नहीं, लेकिन उनके व्यवहार ने मन की कुंठा को सामने ला दिया।
No comments:
Post a Comment