हालही में आई बॉन्ड फिल्म स्काईफॉल को दुनियाभर में काफ़ी पसंद किया जा रहा
है। यह फिल्म अब तक की सर्वश्रेष्ठ बॉन्ड फिल्म भी कही जा रही है। हालांकि
बॉन्ड सीरीज़ के कई दीवाने इसे नहीं मानते। इसकी एक वजह यह भी रही कि इस
फिल्म में बॉन्ड को एक नए अवतार में दिखाया गया जो पिछले जेम्स बॉन्ड की
तरह खतरनाक और स्टायलिश गैजेट्स का उपयोग नहीं करता बल्कि एक छोटी सी ख़ास
ऑटोमेटिक गन और एक मैग्नेटिक चिप के ज़रिए दुनिया बचाने का मिशन अपने हाथ
में लेता है। बात चल ही रही है इसलिए आज बात करते हैं उन कुछ बेहतरीन
गैजेट्स की जो पिछले कुछ समय में बॉन्ड की शान रहे लेकिन परेशान मत होइए
यहां हम उनकी बात बिल्कुल नहीं करेंगे जिनकी तकनीक आज के साइंटिफिक
कैलकुलेटर से भी पुरानी हो गई है यहां बात उनकी है जो पुरानी तो हैं लेकिन बेमिसाल हैं...
No comments:
Post a Comment