तीसरी दुनिया के देशों में कई साल पहले सस्ती शिक्षा मुहैया कराने के लिए 'एक बच्चा एक लैपटॉप' प्रोजेक्ट शुरू किया गया था।
इस प्रोजेक्ट की सीमाओं को जांचने के लिए वॉलंटियर्स ने इथोपिया में हाल ही में एक प्रयोग किया। उन्होंने दो गांवों में हर बच्चे के लिए टैबलेट एक डिब्बे में रखकर भेजा।
गांव में शिक्षा दर शून्य है, कोई स्कूल नहीं था। उन्होंने बच्चों को यह भी नहीं बताया गया कि टैबलेट को प्रयोग कैसे करेंगे। मगर, टैब मिलने के चार मिनट के अंदर एक बच्चे ने ऑन/ऑफ बटन खोज लिया और उसे चालू कर लिया।
पांच दिन के अंदर हर बच्चा करीब 42 एप्स प्रयोग करने लगा। पांच महीने के अंदर उन्होंने एंड्रायड को हैक कर लिया।
इतना ही नहीं बच्चे अपने माता-पिता को भी पढ़ाने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment