गाजीपुर. समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित पेंशन योजना के लाखों
रुपये मुर्दों के खाते मे पड़े हैं। पिछले वर्ष नवंबर 2011 मे सत्यापन की
कार्यवाही के दौरान विभाग ने इसकी जांच कराई थी, जिसमे लाभार्थियों मे करीब
4500 से अधिक मृतक और अपात्र पाए गए। इन सबको पेंशन मिल चुकी थी। तब विभाग
ने दावा किया कि मृतकों के खाते मे गई पेंशन की राशि वापस करा ली जाएगी,
लेकिन करीब एक वर्ष गुजरने के बाद भी मामला ज्यों का त्यों बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment